Home Latest News & Updates केरल में भारी बारिश का कहरः चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त,एक की मौत, नदियां उफान पर

केरल में भारी बारिश का कहरः चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त,एक की मौत, नदियां उफान पर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
havoc of rain

भारी बारिश जारी रहने के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पांच उत्तरी जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड को ‘रेड अलर्ट’ पर रखा है.

Thiruvananthapuram: केरल में रविवार को भारी बारिश ने कहर बरपा दिया. भारी बारिश से पूरे राज्य में सैकड़ों पेड़ उखड़ गए. जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया. पेड़ गिरने से कई मकान और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.एक की मौत हो गई. त्रिशूर में चलती ट्रेन पर एक पेड़ गिर गया. कोझीकोड में स्कूटर पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. नदियां उफान पर हैं. कुछ बांधों के फाटक उठा दिए गए हैं. रविवार सुबह त्रिशूर जिले के चेरुथुरुथी में रेलवे पुल के पास एक पेड़ चलती ट्रेन पर गिर गया. अधिकारियों ने कहा कि लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, जिससे हादसा टल गया.

मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड ‘रेड अलर्ट’ पर

भारी बारिश जारी रहने के कारण भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने पांच उत्तरी जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड को ‘रेड अलर्ट’ पर रखा है. पेड़ों के गिरने से राज्य भर में घरों और वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है. कोझिकोड जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. कोझीकोड के विल्लीपल्ली के 64 वर्षीय पवित्रन पर स्कूटर चलाते समय नारियल का पेड़ गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई. निवासियों ने कहा कि वायनाड में चूरलमाला-मुंडक्कई क्षेत्र से बहने वाली पुन्नपुझा नदी और कोरापुझा नदी में बारिश के बाद लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. वायनाड के भूस्खलन से प्रभावित चूरलमाला में पिछली रात लगातार भारी बारिश ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी.

मलंकारा बांध के खोले गए पांच फाटक

लोगों ने कहा कि हम पिछले साल के भूस्खलन के सदमे से अभी भी उबर नहीं पाए हैं. भारी बारिश की डर से हम रात को ठीक से सो नहीं पाए हैं. पथानामथिट्टा जिले में एक परिवार उस समय हादसे से बाल-बाल बच गया, जब तेज हवा और भारी बारिश के दौरान एझामकुलम के पास उनके घर पर बड़े-बड़े पेड़ उखड़ कर गिर गए. जलस्तर बढ़ने से रविवार सुबह इडुक्की जिले में मलंकारा बांध के पांच फाटक खोल दिए गए. बांध से पानी छोड़े जाने के बाद थोडुपुझा और मूवट्टुपुझा नदियों के किनारे रहने वाले निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कोल्लम शहर के मध्य में एक बड़ा हादसा टल गया, जब सड़क के किनारे लगा एक बड़ा फ्लेक्स बोर्ड गिर गया.

कन्नूर में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक स्थगित

एर्नाकुलम जिले के कुन्नथुनाड और मुनंबम हार्बर में क्रमशः उखड़े हुए पेड़ों के गिरने से कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. लगातार बारिश के बाद उत्तरी कन्नूर जिले के कुप्पम में भूस्खलन की घटना सामने आई है. खराब मौसम के कारण वन अधिकारियों ने रविवार को पोनमुडी में इकोटूरिज्म केंद्र में पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. सीएमओ ने बताया कि 26 मई को कन्नूर में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में होने वाली क्षेत्रीय समीक्षा बैठक भारी बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है. आईएमडी ने शनिवार को राज्य में मानसून के समय से पहले आने की घोषणा की थी, जिसमें कहा गया था कि केरल 16 वर्षों के अंतराल के बाद मानसून के समय से पहले आगमन का गवाह बन रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather : दिल्ली में मौसम ने बदला मिजाज, कई फ्लाइट्स प्रभावित; ट्रैफिक पर भी पड़ा असर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00