NDA Meeting : पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की बैठक हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य की भी प्रशंसा की.
NDA Meeting : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक सम्मेलन आयोजित किया और इस दौरान संगठन ने एकजुटता का प्रदर्शन दिखाया. NDA के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों ने ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के पराक्रम और पीएम मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया. इसी बीच पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि हमने विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके बारे में जानकारी दी और कहा कि इस मीटिंग में दो प्रस्ताव पारित किए गए.
देश के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं, बैठक के दौरान जाति जनगणना को लेकर चर्चा हुई और अगली जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने के फैसले पर भी प्रधानमंत्री का सराहना की गई है. वहीं, पार्टी के दौरान पीएम मोदी ने NDA नेताओं को सलाह भी दी है. इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में NDA के मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में भाग लिया. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों ने जल संरक्षण, शिकायत निवारण, प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, खेल समेत अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें- MANN KI BAAT: मोदी ने कहा- भारतीय सेनाओं के पराक्रम से हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा
डबल इंजन सरकार का लाभ लोगों तक पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स अकाउंट पर आगे कहा कि मैंने विकास की हमारी गति को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और यह सुनिश्चित किया कि डबल इंजन वाली सरकार का लाभ लोगों तक प्रभावी तरीके से पहुंचे. स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, युवा सशक्तीकरण, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में मजबूत तालमेल बनाने के बारे में बात की. इसके अलावा पीएम मोदी ने बैठक के दौरान अपने नेताओं को नसीहत भी दी. उन्होंने नेताओं से बेवजह बयान देने से बचने के लिए कहा. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जाति जनगणना पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने बताया कि जाति जनगणना हमारी सरकार का उस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जहां पर हाशिये पर पड़े समाज को मुख्यधारा के विकास में लाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता देश में आत्मनिर्भरता में तेजी से आगे बढ़ने पर मुहर लगाती है.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप की RJD से 6 साल के लिए छुट्टी, लालू बोले- परिवार से दूर करता हूं; विवादित पोस्ट बना खतरा
