Home Top News PM Modi ने किया बेंगलुरु का दौरे, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत मेट्रो की येलो लाइन की जनता को दी सौगात

PM Modi ने किया बेंगलुरु का दौरे, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत मेट्रो की येलो लाइन की जनता को दी सौगात

by Live Times
0 comment
PM MODI

PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु का दौरा कर लिया है. इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु की यात्रा कर ली है. इस दौरान पीएम राज्य के लिए कई विकास कार्यों का शुभारंभ और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत करीब 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा होने वाली है. इसके साथ ही पीएम ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई है. इसके साथ ही वह बेंगलोर मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन को जनता को सौगात दी है.

पीएम का कार्यक्रम

बता दें कि पीएम मोदी अपने कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से हुई. वह सबसे पहले HAL एयपोर्ट पर उतरने के बाद KSR बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पहुंचे , जहां उन्होंने बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की 3 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें अमृतसर से माता वैष्णो देवी कटरा, बेंगलुरु से बेलगावी और नागपुर से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. इसके बाद करीब 1 बजे तक पीएम मोदी बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. यह मेट्रो लाइन आरवी रोड (रगिगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक का सफर करेगी. इसकी लंबाई 19.15 किलोमीटर है और इसमें 16 स्टेशन हैं.

यह भी पढ़ें: PM Modi : पीएम ने मनाया राखी का त्योहार, बच्चों संग की खूब मस्ती; राखियों से भरी कलाई

पीएम करेंगे मेट्रो का सफर

इसके अलावा पीएम इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर भी किया. इसके बाद मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बेंगलुरु के सभागार में बेंगलुरु मेट्रो चरण- तीन की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे.

तीसरे नंबर पर देश का मेट्रो नेटवर्क

यहां पर आपको बता दें कि भारत का मेट्रो नेटवर्क दुनिया में तीसरे नंबर पर है और जल्द ही दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क बनने की ओर प्रयास कर रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘बस अब बहुत हो गया’, ऑपरेशन सिंदूर की कैसे हुई थी प्लानिंग; आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने खोले कई राज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?