Home Top News US: चाकूबाजी से दहला अमेरिका, मिशिगन के वॉलमार्ट में 11 लोगों पर हमला, हिरासत में संदिग्ध

US: चाकूबाजी से दहला अमेरिका, मिशिगन के वॉलमार्ट में 11 लोगों पर हमला, हिरासत में संदिग्ध

by Vikas Kumar
0 comment
US Stabbing

अमेरिका के मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी स्थित वॉलमार्ट में 11 लोगों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. इस मामले के बाद एजेंसियां एक्टिव मोड में हैं और जांच की जा रही है.

Michigan Walmart stabbing: अमेरिका के मिशिगन के ट्रैवर्स सिटी स्थित वॉलमार्ट में करीब 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मुनसन हेल्थकेयर ने सोशल मीडिया पर भी इस घटना की जानकारी दी. मुनसन हेल्थकेयर के प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने बताया कि नॉर्थ मिशिगन स्थित इस क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में 11 लोगों का इलाज चल रहा है. हालांकि, अभी इन 11 लोगों की स्थिति पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता और उचित समय पर ही जरूरी अपडेट दिया जा सकेगा.

लोगों से की गई ये अपील

मिशिगन राज्य पुलिस ने कहा कि स्थानीय शेरिफ कार्यालय घटना की जांच में जुटा है. एजेंसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि जांच जारी रहने तक उस इलाके में न जाने से बचें. घटना के बाद वॉलमार्ट के बाहर एक दमकल गाड़ी, कई पुलिस वाहन और वर्दीधारी पुलिस बल देखे गए. गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने कहा कि उनका कार्यालय इस “भयानक खबर” के बारे में पुलिस के संपर्क में है. व्हिटमर ने कहा, “हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और इस क्रूर हिंसा से त्रस्त समुदाय के साथ हैं.”

FBI ने दी अहम जानकारी

वॉलमार्ट के कॉर्पोरेट प्रवक्ता, जो पेनिंगटन ने ईमेल के जरिए बताया कि कंपनी “पुलिस के साथ काम कर रही है और फिलहाल उनसे पूछताछ को स्थगित कर दिया गया है.” FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ब्यूरो के अधिकारी “जरूरी मदद” देने के लिए जवाब दे रहे हैं. ट्रैवर्स सिटी, डेट्रॉइट से लगभग 410 किलोमीटर नॉर्थ-वेस्ट में है. बता दें कि ये कि कोई पहला मामला नहीं है जब अमेरिका चाकूबाजी की घटना से दहला हो. इससे पहले भी कई बार अमेरिका के कई राज्यों से चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. जांच के बाद ही स्थिति का साफ पता चल सकेगा. अमेरिका में चाकूबाजी की घटनाएं समय-समय पर सुर्खियां बटोरती रही हैं. 2023 में न्यूयॉर्क सिटी में सबवे स्टेशन पर हुई चाकूबाजी ने लोगों को स्तब्ध कर दिया था. 2022 में कैलिफॉर्निया के एक स्कूल के पास चाकूबाजी की घटना ने भी सबका ध्यान खींचा. इन घटनाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस ने जांच तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें- ‘महान मालदीववासियों को मेरी शुभकामनाएं,’ स्वदेश लौटने पर PM मोदी ने दिया मालदीव को संदेश

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?