PM Modi Maldives Visit : मालदीव और भारत के बीच संबंध पहले से ज्यादा मजबूत होने की राह चल पड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि बीते एक साल पहले मालदीव के साथ टकराव हो गया था.
PM Modi Maldives Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन के दौरे पर मालदीव की यात्रा पर पहुंचे थे और अब वह स्वदेश की ओर लौट रहे हैं. पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस पूरी यात्रा का विवरण को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमें मालदीव की एक अत्यंत फलदायी और रचनात्मक राजकीय यात्रा संपन्न हुई. इसी बीच पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर शुक्रवार को यहां पर पहुंचे थे.
पीएम मोदी का हुआ था गर्मजोशी से स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिष्ठित रिपब्लिक स्क्वायर पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जहां पर उन्होंने मालदीव के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समरोह में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस अवसर ने मालदीव के लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जीवंत भावना को प्रदर्शित किया. बता दें कि प्राचीन समुद्री परंपराओं से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में मालदीव ने वैश्विक मंच पर अपना एक स्थान कायम किया है. भारत लौटते वक्त पीएम मोदी ने कहा कि मालदीववासियों को मेरी शुभकामनाएं.
भारत-मालदीव के मैत्री संबंध और मजबूत होंगे
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भारतीय प्रवासी भारत और दुनिया के बीच सबसे मजबूत सेतुओं में से एक बने हुए हैं. हमें अपने प्रवासी समुदाय पर बहुत गर्व है. उन्होंने भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत की और कहा कि वे वास्तव में भारत-मालदीव मैत्री और हमारे दोनों देशों को जोड़ने वाले गहरे संबंधों की भावना को मूर्त रूप देते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मुइज्जू के साथ व्यापक वार्ता की, जिसमें व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. इसके अलावा भारत ने मालदीव के लिए 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सहायता की घोषणा की.
यह भी पढ़ें- SSC की परीक्षा रद्द होने पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- परीक्षा माफियाओं से सांठगांठ का नतीजा