Home Top News बांग्लादेश में वायु सेना का प्रशिक्षण विमान क्रैश, 19 लोगों की मौत और दर्जनों घायल, कैसे हुआ हादसा?

बांग्लादेश में वायु सेना का प्रशिक्षण विमान क्रैश, 19 लोगों की मौत और दर्जनों घायल, कैसे हुआ हादसा?

by Vikas Kumar
0 comment
BAF aircraft crashed in Dhaka

बांग्लादेश में सोमवार को वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Bangladesh Air Force training aircraft crashed: बांग्लादेश में सोमवार को वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 19 लोगों की मौत हुई और दर्जनों लोग घायल हुए. अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद ढाका में एक स्कूल भवन से टकरा गया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. चीन निर्मित F-7 BGI प्रशिक्षण विमान ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. फायर सर्विस और नागरिक सुरक्षा के डायरेक्टर जनरल, ब्रिगेडियर जनरल जाहेद कमाल ने मीडिया को बताया, “दुर्घटना और उसके बाद लगी आग में कम से कम 50 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.” उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के दौरान बचावकर्मियों ने अकेले स्कूल परिसर से 19 शव बरामद किए हैं.”

आठ लोगों की हालत गंभीर

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस के विशेष सहायक, मोहम्मद सईदुर रहमान ने कहा था कि माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 72 लोग जलने और अन्य प्रकार की चोटों के कारण अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि घायलों, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं, का इलाज कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (सीएमएच), ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी (एनआईबीपीएस) में चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से आठ की हालत गंभीर है. एनआईबीपीएस के एक डॉक्टर ने मीडिया को बताया, “हमारे अस्पताल में लाए जा रहे घायलों की संख्या बढ़ रही है.” रहमान ने बताया कि विमान के पायलट, फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम का कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल की ICU में इलाज चल रहा है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एफ-7 बीजीआई प्रशिक्षण विमान ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और उसके तुरंत बाद कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि विमान माइलस्टोन स्कूल की चार मंजिला इमारत से जोरदार धमाके के साथ टकराया और तुरंत आग लग गई. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद अग्निशमन दल, एम्बुलेंस और वायु सेना के हेलीकॉप्टर घटनास्थल पर पहुंच गए. स्कूल की एक टीचर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सुरक्षाकर्मी क्षतिग्रस्त इमारत से शवों को बॉडी बैग में भरकर ढाका के संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जा रहे हैं, जहां कक्षा एक से सात तक के बच्चे पढ़ते हैं. उन्होंने कहा, “दर्जनों एम्बुलेंस घायलों को पास के अस्पतालों में ले जा रही हैं.”

राजकीय शोक की घोषणा

राजधानी स्थित नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट ने कहा कि वे 18 लोगों का इलाज कर रहे हैं, जिनमें ज़्यादातर छात्र हैं और कुछ की हालत गंभीर है. अंतरिम सरकार ने 22 जुलाई को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है, जिस दिन बांग्लादेश और उसके विदेश स्थित दूतावासों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने दुर्घटना में हुई हताहतों पर गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने एक बयान में कहा, “माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायु सेना के एक विमान से हुई हृदयविदारक दुर्घटना में हुई हताहतों से मैं बहुत दुखी हूं.” ग्यारहवीं कक्षा के छात्र फहीम हुसैन ने बताया कि विमान उनकी आंखों के ठीक सामने, उनसे सिर्फ 10 फीट आगे, दुर्घटनाग्रस्त हुआ. फहीम ने द डेली स्टार को बताया, “यह दोपहर लगभग 1:15 बजे एक दो मंजिला इमारत के भूतल पर गिरा, जहां प्राथमिक कक्षा की कक्षाएं चल रही थीं.”

ये भी पढ़ें- 85 फिलिस्तीनियों की फिर चढ़ी बलि, खाने के लिए लाइन में खड़े लोगों पर हुई गोलीबारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?