Home Top News यूक्रेन पर रूस का पलटवार! कीव में मिसाइल और ड्रोन से किया हमला; कई लोगों की हुई मौत

यूक्रेन पर रूस का पलटवार! कीव में मिसाइल और ड्रोन से किया हमला; कई लोगों की हुई मौत

by Sachin Kumar
0 comment
4 killed Kyiv Russian missile drone attack across Ukraine

Ukraine-Russia War : रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान पुतिन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी. रूस पर एक जून को हमले करने के बाद जिस तरह की तबाही आई वह पुतिन को खटक गई.

Ukraine-Russia War : यूक्रेन ने चलाया स्पाइडर वेब (Spider Web) चलाने के करीब पांच दिनों बाद रूस ने पांच दिन बाद बदला लिया है. रूस ने यूक्रेन की राजधानी ड्रोन की बारिश कर दी और मिसाइलों से पूरी राजधानी में धुंआ-धुआं कर दिया. यूक्रेन में एयर डिफेंस एक्टिव कर दिया गया है. साथ ही कीव ऑब्लान और क्ल्टि्सचको में लगातार सायरन बज रहे हैं. वहीं, कीव शहर के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि शुक्रवार की सुबह कीव रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, इस घटना में 20 लोग घायल भी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कई-कई जगहों पर खोज और बचाव कार्य जारी है. इसके अलावा कीव सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने कहा कि राजधानी कीव कई विस्फोट हुए हैं.

अंदर घुसकर किया यूक्रेन ने हमला

रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान पुतिन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी. रूस पर एक जून को हमले करने के बाद जिस तरह की तबाही आई वह पुतिन को खटक गई. मामला यह था कि यूक्रेन ने ऑपरेशन स्पाइडर वेब चलाकर रूस के काफी अंदर घुसकर हमला किया था और इस दौरान कई लोग भी मारे गए थे, जिसके बाद ही पूरा प्लान तैयार किया गया. वहीं, रूसी मिसाइल और ड्रोन के हमलों ने यूक्रेन की राजधानी में तबाही मचा दी. वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि सोलोमेन्स्की जिले में मंजिला इमारत की 11वीं मंजिल पर भी भयंकर आग गई.

हमले में हुआ करोड़ों का नुकसान

तकाचेंको ने आगे कहा कि हमले में कीव में दो स्टेशनों के बीच मेट्रो की पटरियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, लेकिन कोई आग नहीं लगी. क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन प्रमुख दिमित्रो ब्रायजिन्स्की के मुताबिक, उत्तरी चेर्निहिव क्षेत्र में एक शाहेद ड्रोन एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के पास फटा गया जिसकी वजह से दरवाजे और खिड़कियां टूट गई. उन्होंने कहा कि बाहरी इलाकों में बैलिस्टिक मिसाइलों से विस्फोट भी दर्ज किए गए. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के कुछ घंटों बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा थी कि यूक्रेन कहा था कि यूक्रेन-रूस को अलग करने से शांति की दिशा में आगे बढ़ने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए लड़ने देना चाहिए.

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम घोषित, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?