Dilip Joshi In TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा बेहद फेमस कॉमेडी शो है. इसके फैन बच्चों से लेकर बुजुर्ग कर हैं, या ये बोले कि कई घरों में तो TMKOC के बिना खाना तक नहीं खाया जाता है. ऐसा में आज हम इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर करने वाले हैं.
Dilip Joshi In TMKOC : तारक मेहता का उल्टा चश्मा बेहद फेमस कॉमेडी शो है. 17 सालों के बाद भी ये दर्शकों का मनोरंजन करने में पीछे नहीं हटता है. इस शो का बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई फैन है. इतना ही नहीं कई घरों में तो बच्चे इस शो के बिना खाना ही नहीं खाते हैं. ऐसे में आज हम TMKOC से जुड़ा एक मजेदार किस्सा लेकर आए हैं. दरअसल शो के लीड रोल दिलीप जोशी यानी जेठालाल को पहले चंपक लाल का रोल ऑफर हुआ था. लेकिन दिलीप जोशी ने जेठालाल के रोल के लिए हामी भरी थी.
बनने वाले थे चंपल लाल, बन गए जेठालाल
जेठालाल यानी दिलीप जोशी तारक मेहता शो के लीड रोल हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि उन्हें पहले चंपक लाल का रोल ऑफर हुआ था? दरअसल अपने एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने बताया था कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने उन्हें पहले चंपक लाल का किरदार ऑफर किया था. उन्होंने कहा कि मैंने इसके लिए ऑडिशन नहीं दिया था. असित भाई ने मुझे ऑप्शन दिया था कि तुम्हें जो रोल पसंद हो तुम उसे डिसाइड कर लो, क्योंकि वो मुझे बचपन से जानते हैं.
यह भी पढ़ें: Preity Zinta ने बढ़ाया कप्तान का हौसला, आंखों में आंसू लेकर ग्राउड पर उतरी; हुआ करोड़ों का नुकसान
कैसा है शो में उनका रोल?
शो में उनका रोल एक ऐसा आदमी की है जिसकी जिंदगी में मुसीबत 24 घंटे बैठी रहती है. हालांकि, उनके पास बहुत पैसा है, लेकिन बावजूद इसके बिलकुल भी घमंड नहीं है. जेठालाल के परम दोस्त तारक मेहता है. जो यारों का यार है. जो हर वक्त हर किसी की मदद करने के लिए तैयार रहता है.
यह भी पढ़ें: Hina Khan Marriage : शादी के बंधन में बंधे Hina और Rocky, तस्वीरों के जरिए फैन्स को दी जानकारी; देख…