Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर भयानक हवाई हमले किए हैं. इसमें से एक हमला जेल पर भी किया गया, जिसमें करीब 17 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग चौथे वर्ष में प्रवेश कर गई है और रूस ने पहले के मुकाबले भारी हमले करने शुरू कर दिए हैं. जंग के बीच रूस की तरफ से हाल ही में यूक्रेन के कई शहरों पर भयानक हमले किए गए हैं. वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि रूस ने जेल पर भी हमला किया है, जिसमें करीब 17 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यूक्रेन की राज्य आपराधिक कार्यकारी सेवा के मुताबिक, सोमवार देर रात बिलेंकिव्स्का सुधार कॉलोनी पर हवाई बमों से हमला किया गया है.
42 कैदियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
साथ ही हमला इतना भयानक था कि जेल में बंद 42 कैदियों को गंभीर चोटें आई हैं जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक कर्मचारी समेत 40 अन्य लोगों को थोड़ी बहुत चोटें आई हैं. दूसरी तरफ यूक्रेन अधिकारियों ने रूसी हमले की निंदा करते हुए कहा कि जेल जैसे नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत युद्ध अपराध है. यूक्रेन की स्टेट क्रिमिनल एग्जीक्यूटिव सर्विस ने बताया कि हमले में जेल का भोजनालय पूरी तरह से तबाह हो गया और प्रशासनिक भवन को भी भारी नुकसान हुआ है. हालांकि, जेल की सीमा के पास लगी बाड़ सुरक्षित है और साथ ही किसी भी कैदी की भागने की सूचना नहीं है.
रूस ने किया युद्ध अपराध : यूक्रेन
बता दें कि यूक्रेन अधिकारियों ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि कारागार जैसे असैन्य ढाचों को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय संधियों को ध्यान में रखते हुए यह युद्ध अपराध है. आपको बताते चलें कि हाल ही में यूक्रेन ने भी रूस पर हमला किया था, यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन से भारी हमले किए थे जिसको काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. हालांकि, रूस ने पलटवार करके यूक्रेन को हिलाकर रख दिया था. लेकिन यह सच है कि यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस को भारी नुकसान हुआ था, खासकर रूस के स्टावरोपोल क्षेत्र में एक रेडियो और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण संयत्र तबाह हो गया था. इस संयंत्र में रूस पर बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरणों का प्रोडक्शन करता था.
यह भी पढ़ें- PM Modi Praise: ‘सिंदूर’ की गूंज से दहली संसद! पीएम मोदी ने भारत की ताकत को सराहा
