Home Top News यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में 9.1 करोड़ नई नौकरियां, भारत और चीन में हो सकती है श्रमिकों की भारी कमी

यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र में 9.1 करोड़ नई नौकरियां, भारत और चीन में हो सकती है श्रमिकों की भारी कमी

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
25th WTTC Global Summit

WTTC Report: रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में यात्रा और पर्यटन की मांग पहले से कहीं अधिक मजबूत थी. इस क्षेत्र का जीडीपी योगदान 8.5 प्रतिशत बढ़कर 10.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो 2019 के स्तर से 6 प्रतिशत अधिक है.

WTTC Report: विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (WTTC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र अगले 10 वर्षों में 9.1 करोड़ नई नौकरियों का सृजन करेगा, जो वैश्विक स्तर पर सृजित प्रत्येक तीन नौकरियों में से एक के लिए जिम्मेदार होगा. 20 अर्थव्यवस्थाओं पर केंद्रित ‘यात्रा एवं पर्यटन कार्यबल का भविष्य’ नामक रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि जनसांख्यिकीय और संरचनात्मक बदलावों को अनदेखा किया गया, तो इससे 4.3 करोड़ से अधिक लोगों की कार्यबल की कमी हो सकती है. परिषद यात्रा और पर्यटन उद्योग के मुद्दों पर सरकारों के साथ काम करती है. हाल ही में रोम में 25वें WTTC ग्लोबल समिट में जारी की गई रिपोर्ट व्यापक वैश्विक शोध पर आधारित है, जिसमें व्यापारिक घरानों का बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण, पर्यटन निकाय के सदस्यों और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ गहन साक्षात्कार शामिल है.

अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगी श्रमिकों की कमी

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में यात्रा और पर्यटन की मांग पहले से कहीं अधिक मजबूत थी. इस क्षेत्र का जीडीपी योगदान 8.5 प्रतिशत बढ़कर 10.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो 2019 के स्तर से 6 प्रतिशत अधिक है. यात्रा प्रदाताओं ने 20.7 मिलियन नई नौकरियां पैदा कीं, जिससे दुनिया भर में कुल 357 मिलियन हो गईं. रिपोर्ट में कहा गया है यह आवश्यक स्तर से 16 प्रतिशत कम है. रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रम चुनौतियां विश्लेषण की गई सभी 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को प्रभावित करेंगी, जिसमें चीन (1.69 करोड़), भारत (1.1 करोड़) और यूरोपीय संघ (64 लाख) में सबसे बड़ी कमी का अनुमान है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जीडीपी के हिसाब से दुनिया के शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली यात्रा और पर्यटन बाजारों में से पांच के साथ, यूरोप अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में सबसे आगे बना हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य पूर्व इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक बना हुआ है, जिसमें सऊदी अरब लगातार आगे बढ़ रहा है, जिसमें आने वाले आगंतुकों का खर्च बढ़ रहा है और बुनियादी ढांचे में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहा है.

पर्यटन में रोजगार के अवसर

शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में अपने मुख्य भाषण में इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पर्यटन बुनियादी ढांचे में अपनी सरकार के निवेश और अपने इस विश्वास पर प्रकाश डाला कि यह क्षेत्र धन और कल्याण का एक असाधारण जनरेटर है. डब्ल्यूटीटीसी की अंतरिम सीईओ ग्लोरिया ग्वेरा ने कहा कि यात्रा और पर्यटन दुनिया के सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ताओं में से एक बना रहेगा, जो दुनिया भर में लाखों लोगों को अवसर प्रदान करेगा. शिखर सम्मेलन में यात्रा और पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक अग्रणी मैनफ्रेडी लेफेब्रे को डब्ल्यूटीटीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वे ग्रेग ओ’हारा का स्थान लेंगे, जो नवंबर 2023 से इस संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं.

WTTC हर साल तैयार करता है रिपोर्ट

लेफेब्रे ने कहा कि डब्ल्यूटीटीसी हमारे उद्योग की आधारशिला रहा है, जो लचीलेपन और प्रगति का समर्थक रहा है. यात्रा केवल एक उद्योग नहीं है, यह एक गहरा जुनून है जो लोगों को जोड़ता है. शिखर सम्मेलन का आयोजन इतालवी पर्यटन मंत्रालय, ईएनआईटी (इतालवी राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड), रोम नगर पालिका और लाज़ियो क्षेत्र के सहयोग से किया गया था. मालूम हो कि डब्ल्यूटीटीसी हर साल दुनिया के 184 देशों के लिए यात्रा और पर्यटन के आर्थिक और रोज़गार संबंधी प्रभावों पर रिपोर्ट तैयार करता है. परिषद का लक्ष्य सरकारों, समुदायों और अन्य हितधारकों के साथ साझेदारी करके यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देना है.

ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में जाति जनगणना के दौरान DY CM का इन सवालों पर आपत्ति, कहा- निजता का ध्यान रखें अधिकारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?