Home Top News नेपाल में भारी बारिशः भूस्खलन और बाढ़ से 51 की मौत, काठमांडू का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद

नेपाल में भारी बारिशः भूस्खलन और बाढ़ से 51 की मौत, काठमांडू का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Landslides in Nepal

landslides in Nepal: पूर्वी नेपाल के विभिन्न स्थानों पर शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन और बाढ़ के कारण रविवार सुबह तक 51 लोग मारे गए हैं और पांच लोग लापता हैं.

landslides in Nepal: पूर्वी नेपाल के विभिन्न स्थानों पर शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण आए भूस्खलन और बाढ़ के कारण रविवार सुबह तक 51 लोग मारे गए हैं और पांच लोग लापता हैं. राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) ने बताया कि शनिवार रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण कोशी प्रांत के इलम जिले के विभिन्न स्थानों पर 37 लोगों की मौत हो गई. एनडीआरआरएमए के अनुसार, 37 में से देउमई और मैजोगमई नगर पालिकाओं में आठ-आठ लोग, इलम नगरपालिका और संदकपुर ग्रामीण नगरपालिका में छह-छह, सूर्योदय नगरपालिका में पांच, मंगसेबंग में तीन और फकफोकथुम गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई.

राहत व बचाव में जुटी सेना और पुलिस

अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन के कारण पंचथर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और खोतांग और उदयपुर जिलों में बाढ़ में बह जाने से एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. रसुवा जिले से चार लोग लापता हो गए हैं क्योंकि वे बाढ़ में बह गए. पंचथर जिले में भूस्खलन में दबे एक व्यक्ति के लापता होने की भी खबर है. नेपाल सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं. सुरक्षाकर्मियों ने हेलीकॉप्टरों के ज़रिए इलाम जिले से एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों को बचाया और उन्हें धरान नगरपालिका के एक अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा रविवार सुबह रौतहट जिले में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. इसी तरह नेपाल में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की घटनाओं में सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि भोजपुर ज़िले में तीन, खोतांग ज़िले में तीन और मकवानपुर ज़िले में एक व्यक्ति घायल हुआ है. नेपाल के सात में से पांच प्रांतों, जिनमें कोशी, मधेशी, बागमती, गंडकी और लुम्बिनी शामिल हैं, में मानसून सक्रिय है.

नेपाल में घरेलू उड़ानें बंद

शनिवार को नेपाली अधिकारियों ने लगातार बारिश और अगले तीन दिनों तक भूस्खलन की संभावना के कारण काठमांडू से वाहनों के प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध लगा दिया. एनडीआरआरएमए ने एक नोटिस जारी कर कहा कि शनिवार से सोमवार तक काठमांडू घाटी में प्रवेश और निकास पर वाहनों के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. अधिकारियों ने लोगों से अगले तीन दिनों तक लंबी दूरी के वाहन न चलाने को भी कहा, जब तक कि कोई आपात स्थिति न हो. बागमती और पूर्वी राप्ती नदियों के आसपास के क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मानसून के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार रात से काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच खराब मौसम के कारण त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) से घरेलू उड़ानें रोक दी गई हैं. काठमांडू स्थित टीआईए के महाप्रबंधक हंस राज पांडे ने कहा कि काठमांडू, भरतपुर, जनकपुर, भद्रपुर, पोखरा और तुमलिंगतार से घरेलू उड़ानें अगली सूचना तक रोक दी गई हैं.

ये भी पढ़ेंः भारी बारिश ने दार्जिलिंग में मचाई तबाही, लैंड स्लाइड में 7 लोगों की मौत; बचाव कार्य जारी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?