Israel-Gaza War Update : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव को लेकर नया बयान जारी किया है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी मध्यस्थता वाले नए शांति प्रस्ताव के तहत हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत ने रफ्तार पकड़ी है.
Israel-Gaza War Update : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के पीस प्लान को लेकर नया बयान दिया है. उन्होंने बताया कि अमेरिकी मध्यस्थता वाले नए शांति प्रस्ताव के तहत हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत ने रफ्तार पकड़ी है. इसके तहत
इजरायल ने अपने एक प्रतिनिधिमंडल को मिस्र भेजा है, जहां वह हमास के साथ इजरायल की अप्रत्यक्ष बातचीत होगी. उन्होंने आगे कहा कि मैंने वार्ता टीम को मिस्र भेजने का निर्देश दिया है ताकि इस शांति समझौते से जुड़े तकनीकी विवरणों को अंतिम रूप दिया जा सके. इसके साथ ही आने वाले दिनों में सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा कर दी जाएगी.
इजरायल ने मिस्र भेजा प्रतिनिधिमंडल
गौरतलब है कि नेतन्याहू ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि उन्होंने ‘तकनीकी मामलों को अंतिम रूप देने के लिए’ एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र भेजा है, हमारा लक्ष्य है कि इन बातचीत को कुछ ही दिनों के अंदर ही पूरा कर लिया जाए.
ट्रंप ने हमास के एलान का किया स्वागत
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि इजरायल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है और प्रस्ताव हमास को भेज दिया गया है. जैसे ही हमास इस पर सहमति देगा, युद्धविराम लागू हो जाएगा, बंधकों की अदला-बदली शुरू होगी और इजरायल की वापसी का अगला चरण तय होगा. उन्होंने लोगों से कहा कि यह दुनिया के लिए एक बड़ा क्षण है और सभी को जुड़े रहना चाहिए.
हमास को ट्रंप की चेतावनी

इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास को चेतावनी दे डाली है. उन्होंने साफ कहा है कि वह किसी भी तरह की देरी न करे. उन्होंने कहा कि अगर हमास लड़ाई जारी रखता है और हथियार नहीं डालता है, तो सभी शर्तें रद्द मानी जाएंगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि यह समझौता नाज़ुक है, लेकिन दोनों पक्षों को शामिल रखकर इसे सफल बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Peace Agreement: खत्म होगा गाजा-इजरायल का युद्ध, पीस प्लान पर बनी सहमति; ट्रंप ने दिया बयान
मिस्र में वार्ता की तैयारी
वहीं, दूसरी ओर इजरायल और हमास के प्रतिनिधि से मिस्र में अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू करेंगे. हालांकि, कुछ मुद्दे अभी भी स्पष्ट नहीं हैं. यह तय नहीं है कि हमास सभी शर्तों को पूरी तरह से स्वीकार करेगा या नहीं और इजरायल की सुरक्षा चिंताओं को कैसे दूर किया जाएगा.
क्या है ट्रंप का 20 सूत्रीय गाजा प्लान?
गौरतवब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना में तत्काल युद्धविराम लागू करने, बंधकों और कैदियों की पूर्ण अदला-बदली, गाजा से चरणबद्ध इजरायली वापसी, हमास का पूर्ण निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय निगरानी वाली संक्रमणकालीन सरकार का गठन शामिल है. इस योजना के तहत हमास से 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में पकड़े गए सभी बंधकों को रिहा करने की उम्मीद है जिनमें जीवित और मृत दोनों शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Trump Praised: PM ने की ट्रंप की तारीफ, गाजा में शांति लाने की पहल का स्वागत; जानें क्या लिखा
