Home Top News ट्रंप ने NATO देशों से चीन पर 50-100 फीसदी टैरिफ लगाने का किया आह्वान, बताई ये खास वजह!

ट्रंप ने NATO देशों से चीन पर 50-100 फीसदी टैरिफ लगाने का किया आह्वान, बताई ये खास वजह!

by Sachin Kumar
0 comment
Trump and Xi To Discuss TikTok Deal

US-China Relation : अमेरिका ने नाटो देशों से चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यूक्रेन युद्ध को जल्द ही समाप्त करना चाहते हैं तो यह काम करना होगा.

US-China Relation : भारत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने चीन पर 50 से 100 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को NATO देशों को यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने में मदद के लिए चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आह्वान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि चीन को रूस से तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए. ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका द्वारा जी-7 देशों से रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ लगाने के अनुरोध के एक दिन बाद आया है. पोस्ट में ट्रंप ने आगे कहा कि वह रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं और जब नाटो देश तैयार हो जाएं तो सबसे पहले रूस तेल खरीदना बंद कर दें.

अतिरिक्त टैरिफ से पकड़ कमजोर होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि नाटो की जीत की प्रतिबद्धता 100 फीसदी से भी कम रही है और कुछ लोगों द्वारा रूसी तेल खरीद चौंकाने वाली रही है! उन्होंने आगे कहा कि यह रूस के साथ आपकी बातचीत की स्थिति और सौदेबाजी की शक्ति को बहुत कमजोर करता है. ट्रंप ने कहा कि नाटों देश लगातार आगे बढ़ने के लिए तैयार है, तो वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. ट्रंप ने कहा कि 100 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि चीन का रूस पर मजबूत नियंत्रण है और ये शक्तिशाली टैरिफ उसे तोड़ने में काफी मदद करेगा. ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन युद्ध उनका संघर्ष नहीं है और अगर वह राष्ट्रपति होते तो यह कभी नहीं होता. यह बाइडेन और जेलेंस्की का युद्ध है.

नाटो मेरी बात मानेगा तो युद्ध जल्दी समाप्त होगा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा इस युद्ध को मैं लगातार रोकने की कोशिश कर रहा हूं और लाखों यूक्रेन-रूस के लोगों की जान बचाने की कोशिश कर रहा हूं. अगर नाटो मेरी बात मानता है तो युद्ध जल्द ही खत्म हो जाएगा और भारी संख्या में लोगों को बचाया जा सकेगा. अगर नहीं तो आप बस मेरा समय, अमेरिका का समय, ऊर्जा और पैसा बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. अमेरिका ने चीन पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जबकि बीजिंग ने वाशिंगटन पर करीब 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. एक समय था जब ट्रंप ने चीन पर करीब 145 टैरिफ लगाने का एलान किया था. फिर मई में एक-दूसरे के खिलाफ टैरिफ युद्ध को समाप्त करने पर सहमत हुए. शुक्रवार को अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि राजदूत जैमीसन ग्रीर जी-7 के वित्त मंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान इन ऐतिहासिक इमारतों पर फूटा Gen-Z का गुस्सा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?