Elon Musk Warning : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क कभी एक समय पर बहुत अच्छे दोस्त रहे थे लेकिन अब दोनों के बीच में लगातार कोल्ड वॉर देखने को मिल रहा है.एक बार फिर से मस्क ने वन बिग, ब्यूटीफुल बिल की आलोचना की है.
Elon Musk Warning : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क कभी एक समय पर बहुत अच्छे दोस्त रहे थे लेकिन अब दोनों के बीच में लगातार कोल्ड वॉर देखने को मिल रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है वन बिग, ब्यूटीफुल बिल. इसे लेकर मस्क ने एक बार फिर से इसकी आलोचना की है. उन्होंने इस बिल को पागलपन और आम करदाताओं पर बोझ बताया है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर सीनेट इस बिल को पास करता है तो, वह अगले ही दिन अमेरिका पार्टी नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी का एलान कर देंगे.
ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख नीति है
यहां पर आपको बता दें कि ये बिल ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की प्रमुख नीतियों में से एक है. इसमें रक्षा, ऊर्जा और सीमा सुरक्षा के लिए बड़े बजट की मांग की गई है, लेकिन पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं में कटौती देखी जा रही है. इसे लेकर कांग्रेस के बजट कार्यालय ने बताया कि अगले 10 सालों में बिल राष्ट्रीय घाटे को लगभग 3.3 ट्रिलियन तक बढ़ा देगा.
यह भी पढ़ें: ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ ईरानी धर्मगुरु ने जारी किया फतवा, दिया जवाब; इन बातों का भी किया जिक्र

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस कड़ी में एलन मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि यह बिल 5 ट्रिलियन डॉलर की रिकॉर्ड लोन सीमा बढ़ाता है. यह स्पष्ट है कि हम अब एक पार्टीवाले देश में रहते हैं. ‘पॉर्की पिग पार्टी’! अब समय आ गया है एक ऐसी नई पार्टी का जो वाकई लोगों के लिए काम करें और उनकी की परवाह करती हो. उन्होंने रिपब्लिकन नेताओं को हाउस फ्रीडम कॉकस के चेयरमैन एंडी हैरिस पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि अगर आप सरकारी खर्च कम करने के लिए चुने गए हैं और फिर सबसे बड़ी कर्ज सीमा बढ़ाने वाले बिल के लिए वोट करते हैं, तो आपको शर्म आनी चाहिए.
नई पार्टी बनाएंगे मस्क
इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि अगर ये बिल पास होता है तो हम अगले दिन ही नई राजनीतिक पार्टी अमेरिका पार्टी की शुरुआत करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमें डेमोक्रेट-रिपब्लिकन के इस यूनिपार्टी सिस्टम का विकल्प चाहिए, ताकि आम लोगों की आवाज उठ सके.
यह भी पढ़ें: आतंकवाद पर गरजे राजनाथ सिंह, चीन की धरती से दिया संदेश; ऑपरेशन सिंदूर पर कही बड़ी बात