LPG Cylinder Price Cut: तेल कंपनियों का फैसला, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी कटौती, जानें किस शहर में कितना घटा दाम.
LPG Cylinder Price Cut: जुलाई की शुरुआत आम लोगों और छोटे व्यापारियों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है. हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और इस बार 1 जुलाई 2025 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आई यह गिरावट आम लोगों की जेब पर भले सीधा असर न डाले, लेकिन व्यवसायिक क्षेत्र में यह राहत की खबर है. अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी कुछ राहत मिल सकती है.
हालांकि 14 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में यह गिरावट होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट जैसे व्यवसायों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है.
कितनी हुई कटौती?
इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक 1 जुलाई से नई कीमतें लागू हो चुकी हैं. देखें प्रमुख शहरों में नए रेट:
दिल्ली:
पुराना रेट – ₹1723.50
नया रेट – ₹1665
बचत – ₹58.50
कोलकाता:
पुराना रेट – ₹1826
नया रेट – ₹1769
बचत – ₹57

मुंबई:
पुराना रेट – ₹1674.50
नया रेट – ₹1616.50
बचत – ₹58
चेन्नई:
पुराना रेट – ₹1881
नया रेट – ₹1823.50
बचत – ₹57.50
किसे मिलेगा फायदा?
इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा होटल, ढाबा, खानपान से जुड़े व्यवसाय और छोटे-बड़े रेस्टोरेंट को होगा, जो भारी मात्रा में कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करते हैं. जून में भी सिलेंडर के दाम ₹24 तक घटाए गए थे, जिससे अब दो महीने में कुल ₹80 से अधिक की राहत मिल चुकी है.
कीमतों में बदलाव क्यों?
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार, मुद्रा विनिमय दर और कच्चे तेल की कीमतों को ध्यान में रखते हुए तय की जाती हैं. इस बार वैश्विक कीमतों में नरमी के चलते तेल कंपनियों ने यह राहत दी है.
यह भी पढ़ें: जब IB हुई नाकाम, तब रचा गया इतिहास; जानिए RAW क्यों बनी भारत की सबसे रहस्यमयी एजेंसी