Home अंतरराष्ट्रीय India–Oman Relations: भारत और ओमान के बीच FTA बैठक

India–Oman Relations: भारत और ओमान के बीच FTA बैठक

by Live Times
0 comment
भारत और ओमान के बीच FTA बैठक, 16 जनवरी को होगी FTA पर बातचीत

16 जनवरी को होगी FTA पर बातचीत

भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित FTA के लिए अब अगली बैठक 16 जनवरी से शुरू होगी। आधिकारिक तौर पर आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) के लिए दोनों पक्षों की तरफ से अधिकतर बातों पर बातचीत  पहले ही संपन्न हो चुकी है

अधिकारी का कहना है कि  बातचीत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। इससे संबंध में कई महत्वपूर्ण बैठके पहले ही हो चुकी है अब सीईपीए के माध्यम से भारत और ओमान के बीच आर्थिक साझेदारी बेहतर हो पाएगी।

भारत के लिए ओमान GCC देशों में तीसरा सबसे बड़ा निर्यात का स्रोत है। अब अगर आकड़ो के जरिए देखे तो भारत और ओमान के बीच 2022-23 में व्यापार 12.39 अरब अमेरिकी डॉलर था और अब 2022-23 में ओमान से भारत का आयात करीब आठ अरब अमेरिकी डॉलर था।

यह भी पढ़ें: विश्व राजनीति और समाचार, ग्लोबल न्यूज़, दुनिया की ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?