Home Top News हादी हत्याकांड: दो मुख्य आरोपी भारत में घुसे, मेघालय में छिपे होने का शक, 2 मददगार गिरफ्तार

हादी हत्याकांड: दो मुख्य आरोपी भारत में घुसे, मेघालय में छिपे होने का शक, 2 मददगार गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Hadi Murder Case

Hadi Murder Case: बांग्लादेश पुलिस ने दावा किया है कि युवा नेता हादी हत्याकांड के दो आरोपी भारत भाग गए हैं. आरोपियों के मेघालय राज्य में छिपे होने की बात कही जा रही है.

Hadi Murder Case: बांग्लादेश पुलिस ने दावा किया है कि युवा नेता हादी हत्याकांड के दो आरोपी भारत भाग गए हैं. आरोपियों के मेघालय राज्य में छिपे होने की बात कही जा रही है. ढाका महानगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इंकलाब मंचो नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के दो मुख्य संदिग्ध बांग्लादेश से भाग गए हैं और माना जा रहा है कि वे इस समय भारत में हैं. 32 वर्षीय हादी को 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मार दी गई थी. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, लेकिन 18 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई. ढाका महानगर पुलिस (डीएमपी) के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध और संचालन) एसएन मोहम्मद नजरुल इस्लाम ने डीएमपी मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख स्थानीय सहयोगियों की मदद से भारत के मेघालय राज्य में घुस गए हैं. द डेली स्टार ने इस्लाम के हवाले से बताया कि संदिग्ध हलुआघाट सीमा के रास्ते भारत में दाखिल हुए.

भारत के संपर्क में है बांग्लादेश सरकार

द डेली स्टार ने बताया कि सीमा पार करने के बाद आरोपियों को सबसे पहले पूर्ति नाम के एक व्यक्ति ने रिसीव किया. बाद में सामी नाम के एक टैक्सी चालक ने उन्हें मेघालय के तुरा शहर तक पहुंचाया. द डेली स्टार ने आगे बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि फरार आरोपियों की मदद करने वाले दो व्यक्ति पूर्ति और सामी भारत में अधिकारियों द्वारा हिरासत में ले लिए गए हैं. डीएमपी अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश सरकार संदिग्धों को वापस लाने के लिए सक्रिय है. उन्होंने आगे कहा कि हम उनकी गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण सुनिश्चित करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं. हालांकि, डीएमपी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि दोनों कब भारत भागे. डीएमपी के इस दावे पर कि दोनों संदिग्ध मेघालय (भारत) भाग गए हैं, भारतीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इंकलाब मंचो के प्रवक्ता हादी पिछले साल जुलाई-अगस्त 2024 में हुए जन आंदोलन के दौरान एक प्रमुख युवा नेता थे, जिनके कारण शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार गिर गई थी. वे आगामी 12 फरवरी को होने वाले चुनावों में संसदीय उम्मीदवार भी थे.

अब तक 11 दबोचे गए

सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगस्था (बीएसएस) ने बताया कि इस्लाम ने कहा कि हादी की हत्या की जांच पूरी होने वाली है और अगले सात से दस दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल किए जाने की उम्मीद है. अब तक हत्या के सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से छह ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने यह भी कहा कि हत्या सुनियोजित थी. सरकार ने पुलिस, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) सहित सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को इस अपराध के मास्टरमाइंड का पता लगाने का काम सौंपा है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई दो पिस्तौलें भी बरामद की हैं. पिस्तौल को वैज्ञानिक जांच के लिए आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) में रखा गया है. बीएसएस ने बताया कि हमले में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः 2025 की वह अंतरराष्ट्रीय घटनाएं जिन्होंने पूरी दुनिया को किया प्रभावित, भविष्य में दिखेगा असर?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?