Baloch Leader’s Letter To PM Modi: हाल ही में बलूचिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार मीर यार बलोच ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखकर ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है.
Baloch Leader’s Letter To PM Modi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाक समर्थित आतंकी ठिकानों पर जिस तरह से हमला किया उसके बाद से पाकिस्तान में हड़कंप है. पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे बलूच नेताओं से भी डरा हुआ था. हाल ही में बलूचिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार मीर यार बलोच ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खुला पत्र लिखकर ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की है. इस पत्र में उन्होंने दावा किया कि यदि यह ऑपरेशन एक हफ्ते और चलता, तो बलूचिस्तान आज एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व मंच पर अपनी बात रख रहा होता.
‘पाकिस्तान की सेना आतंकी संगठनों की जन्मदाता’
मीर यार बलोच ने अपने पत्र में पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI को आतंकी संगठनों का जन्मदाता करार दिया. उन्होंने कहा, “ISI हर महीने एक नया आतंकी संगठन बनाती है, जो न केवल बलूचिस्तान, बल्कि भारत और पूरी दुनिया के लिए खतरा है.” उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर को न्याय का प्रतीक बताया और इसे बलूचिस्तान के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत माना.
‘अगर एक हफ्ते और चल जाता ऑपरेशन सिंदूर’
पत्र में बलोच नेता ने लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कितना गंभीर और सशक्त है. अगर यह अभियान एक सप्ताह और चलता, तो हम बलूचिस्तान को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कर एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में विश्व समुदाय के सामने खड़े होते.” उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि वह बलूचिस्तान के साथ आधिकारिक संबंध स्थापित करे और नई दिल्ली में बलूचिस्तान का दूतावास खोलने की अनुमति दे.
ये भी पढ़ें..रूस की यूक्रेन पर बड़ी बढ़त, सीमा से सटे 4 गांवों पर किया कब्जा, ट्रंप के प्रयास हो रहे विफल
