Home International खतरे में Benjamin Netanyahu की कुर्सी! बंधकों की हत्या पर PM के खिलाफ Israel में बढ़ा असंतोष

खतरे में Benjamin Netanyahu की कुर्सी! बंधकों की हत्या पर PM के खिलाफ Israel में बढ़ा असंतोष

by Divyansh Sharma
0 comment
खतरे में Benjamin Netanyahu की कुर्सी! बंधकों की हत्या पर Israel में बढ़ा असंतोष, रक्षा मंत्री ने भी अपनी सरकार पर बोला हमला- Live Times

Israel Hamas war: प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की सरकार इजराइली बंधकों को मुक्त कराने के लिए युद्ध विराम समझौता कराने में विफल रहा.

Israel Hamas war: इजराइल में बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए. यह विरोध प्रदर्शन गाजा में इजराइली बंधकों की मौत के बाद रविवार हुए. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि देश का नेतृत्व इजराइली बंधकों को मुक्त कराने के लिए युद्ध विराम समझौता कराने में विफल रहा. 5 लाख से अधिक लोगों ने येरूशलम, तेल अवीव और अन्य शहरों में प्रदर्शन करते हुए मांग रखी कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) 101 बचे बंधकों को बचाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करें. बता दें कि गाजा में 6 इजराइली बंधकों की मौत हो गई थी.

29 प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि हमास के आतंकियों ने गाजा (Gaza) में 6 इजराइली बंधकों को गोलियों से भून दिया. इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा शहर राफा (Rafah Border Crossing) में एक सुरंग से शवों की बरामदगी की घोषणा की. मरने वालों बंधकों की पहचान कार्मेल गाट, हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन, ईडन येरुशालमी, अलेक्जेंडर लोबानोव, अल्मोग सारूसी और ओरी डैनिनो के रूप में हुई है. इसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. रविवार को यरुशलम में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को जाम कर दिया और प्रधानमंत्री के आवास के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी अपने हाथों में बंधकों की तस्वीरों वाले झंडे पकड़े हुए थे. पुलिस ने सड़क जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें भी की. स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक 29 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

यह भी पढ़ें: Telegram के CEO की गिरफ्तारी को लेकर Mark Zuckerberg पर भड़के Elon Musk; यूजर्स के डेटा की चोरी का लगाया आरोप

इजराइल इन मौतों के लिए जिम्मेदार- हमास

विपक्ष और कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने एक दिवसीय आम हड़ताल का आह्वान किया. विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने लोगों से तेल अवीव में प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया. वहीं, इस घटना पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक कि वह जिम्मेदार लोगों को पकड़ नहीं लेता. जो कोई भी बंधकों की हत्या करता है, वह समझौता नहीं चाहता है. वहीं, हमास के नेताओं ने कहा कि युद्ध विराम समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने वाला इजराइल ही इन मौतों के लिए जिम्मेदार है. रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने भी समझौते का आह्वान किया. बता दें कि रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अक्सर टकराव होता रहा है. बता दें कि अभी भी 101 इजराइली गाजा में बंधक हैं. उनके बदले में हमास के नेता युद्ध विराम समझौते करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या जल्द शुरू हो जाएगा तीसरा वर्ल्ड वॉर? जानें क्या है Russia की ओर से Ukraine और पश्चिमी देशों को दी गई धमकी के मायने

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00