Indian Air Force Emergency Strip: चीन की गतिविधियों के बीच यह फैसला भारतीय सुरक्षा नीति में दूरदर्शिता का परिचायक है, जो आने वाले समय में गेमचेंजर साबित हो सकता है.
Indian Air Force Emergency Strip: भारत ने पूर्वोत्तर में अपनी सामरिक ताकत को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. चीन से सटे इलाकों में पहली बार ऐसी एयर स्ट्रिप तैयार की गई है, जहां भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान इमरजेंसी में लैंड कर सकें. यह कदम चीन को साफ संदेश देता है कि भारत अब हर मोर्चे पर पूरी तैयारी के साथ खड़ा है.
असम में बनी इमरजेंसी एयर स्ट्रिप
भारतीय वायुसेना के लिए बनाई जा रही यह एयर स्ट्रिप असम के डिब्रूगढ़ जिले में डेमो और मोरान के बीच एनएच-27 पर तैयार की जा रही है. यह लगभग 4 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी है, जो इमरजेंसी लैंडिंग और सामरिक उद्देश्यों के लिए बेहद अहम साबित होगी. यहां सुखोई, राफेल जैसे उन्नत लड़ाकू विमान लैंड करने में सक्षम होंगे.
मुख्यमंत्री ने दी जानकारी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद इस प्रोजेक्ट का जायजा लिया और जानकारी दी कि यह नॉर्थ ईस्ट में अपनी तरह की पहली इमरजेंसी लैंडिंग स्ट्रिप होगी. उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़-मोरान राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के तहत यह विशेष सुविधा तैयार की जा रही है और इसमें भारतीय वायुसेना की अहम भूमिका है.
एयर शो की भी तैयारी
.webp)
मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि एयर स्ट्रिप के उद्घाटन के दौरान एक विशेष एयर शो भी आयोजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना से आग्रह किया गया है कि वह उद्घाटन के मौके पर अपने लड़ाकू विमानों के साथ प्रदर्शन करे, जिससे लोगों को भी इसका महत्व समझ में आ सके.
भारत का जवाब; अब हर चाल पर नजर
चीन लगातार अपने विस्तारवादी रवैये और रणनीतिक चालों से भारत की सीमाओं पर तनाव बढ़ाने की कोशिश करता रहा है. लद्दाख से लेकर अरुणाचल तक उसकी गतिविधियां भारत की सुरक्षा के लिए चुनौती बन चुकी हैं. ऐसे में पूर्वोत्तर में यह इमरजेंसी एयर स्ट्रिप भारत की रणनीतिक तैयारी को मजबूत करती है और चीन को यह स्पष्ट संकेत देती है कि भारत अब हर स्थिति के लिए तैयार है.
पूर्वोत्तर में यह पहली इमरजेंसी एयर स्ट्रिप न सिर्फ सामरिक दृष्टिकोण से अहम है, बल्कि यह भारत के मजबूत होते डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रतीक भी है. चीन की गतिविधियों के बीच यह फैसला भारतीय सुरक्षा नीति में दूरदर्शिता का परिचायक है, जो आने वाले समय में गेमचेंजर साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी से माफी मांगें तेजस्वी’, चिराग पासवान के बयान पर घमासान, आपातकाल पर फिर मचा बवाल