Delhi Monsoon Update : एक तरफ बारिश की वजह से लोगों को राहत मिली है तो वहीं, दूसरी तरफ मॉनसून आफत बनकर भी कहर ढा रहा है. इसके चलते कई राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है.
Delhi Monsoon Update : समय से पहले मॉनसून की दस्तक किसानों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है. लेकिन दूसरी ओर इस बात का भी खतरा मंडरा रहा है कि बढ़ते बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. मॉनसून की वजह से लोगों को भले ही गर्मी से राहत मिली है, लेकिन इससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में कुल्लू और सोलन में भूस्खलन से यातायात बाधित हो गई तो कई जगहों पर नदियों का जलस्तर बढ़ गया. झारखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और ओडिशा में भी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है.
हिमाचल में दिखा मॉनसून का कहर
इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश में भी मॉनसून का कहर देखने को मिल रहा है. वहां पर बारिश शुरू होते ही आपदाओं की खबरों ने तूल पकड़ लिया था. कुल्लू में बादल फटने के बाद से एक बार फिर सोलन जिले में भारी बारिश के चलते शिमला-कालका रेललाइन बाधित हुो गई.
नदियों का बढ़ा जलस्तर
गौरतलब है कि भारी बारिश के चलते व्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से किनारे बसे घरों और दुकानों पर भी खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने हिमाचल के 10 जिलों के लिए चेतावनी दी है. इनमें बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना शामिल है.
मैदानी राज्यों में भी हालात बेकाबू
पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी हालात लगातार बेकाबू होते दिख रहे हैं. उत्तर भारत से लेकर झारखंड के जमशेदपुर और रामगढ़ में बारिश की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर प्रयागराज में गंगा नदी उफान पर है और कई इलाके जलमग्न हो गए हैं
उत्तराखंड में रेड अलर्ट
इस कड़ी में मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके तहत चारधाम यात्रा को भी 24 घंटे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बद्रीनाथ और केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को श्रीनगर और रुद्रप्रयाग में ही रोक दिया गया है, जबकि यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वालों को विकासनगर और बड़कोट में रोका गया है.
लोगों को दी सतर्क रहनेकी सलाह
उत्तर भारत में अलगे 24 घंटे के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके लिए मौसम विभाग ने निचले और संवेदनशील इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बताया है.
यह भी पढ़ें: Today’s Weather : मॉनसून ने मारी पलटी, गर्मी ने किया हाल बुरा; IMD के सारे अनुमार हुए झूठे