Indians Stuck In Iran: ईरान के साथ-साथ इराक, सीरिया, और जॉर्डन की एयरस्पेस भी बंद होने से निकासी की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में आर्मेनिया ही एकमात्र व्यवहारिक विकल्प है.
Indians Stuck In Iran: ईरान में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, सरकार के आदेश मिलते ही वायुसेना के विमान भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए आर्मेनिया या अन्य पड़ोसी देशों में जा सकते हैं. ईरान की एयरस्पेस युद्ध के कारण पूरी तरह बंद है, जिसके चलते आर्मेनिया को निकासी के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है. भारतीय वायुसेना का एयरलिफ्ट प्लान ऐसी आपात स्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहता है. इस मिशन में सी-17 ग्लोबमास्टर, आईएल-76, और सी-130जे सुपर हरक्युलिस जैसे सैन्य परिवहन विमानों का उपयोग किया जाएगा. ये विमान जटिल परिस्थितियों में भी नागरिकों को सुरक्षित निकालने में सक्षम हैं.
ईरान में फंसे 10 हजार भारतीय
ईरान में करीब 10 हजार भारतीय नागरिक हैं, जिनमें बड़ी संख्या जम्मू-कश्मीर के छात्रों की है, जो पढ़ाई के लिए वहां गए हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीयों को तेहरान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. नागरिकों को आर्मेनिया जाने के लिए भी कहा गया है, जहां से जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट किया जा सकता है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आर्मेनिया के विदेश मंत्री अरारत मिर्जोयान और यूएई के विदेश मंत्री एबी जायेद से इस मुद्दे पर फोन पर चर्चा की है. भारत और आर्मेनिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध इस ऑपरेशन में सहायक होंगे.
पड़ोसी देशों की बंद एयरस्पेस
ईरान के साथ-साथ इराक, सीरिया, और जॉर्डन की एयरस्पेस भी बंद होने से निकासी की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण है. ऐसे में आर्मेनिया ही एकमात्र व्यवहारिक विकल्प है. भारत सरकार और वायुसेना इस दिशा में तेजी से कदम उठा रही है.
वायुसेना का शानदार रिकॉर्ड
भारतीय वायुसेना ने हाल के वर्षों में कई जटिल निकासी अभियानों में सफलता हासिल की है. 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा के तहत 22 हजार से ज्यादा भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया था. इसमे वायुसेना के सी-17 ग्लोबमास्टर और एयर इंडिया के विमानों का उपयोग हुआ. 2023 में सूडान गृह्युद्ध के बीच ऑपरेशन कावेरी में सी-130जे सुपर हरक्युलिस विमानों को युद्ध क्षेत्र में उतारा गया. भारतीय नौसेना ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. भारत सरकार और वायुसेना की तत्परता से ईरान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाने की उम्मीद है. विदेश मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी संभव प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें..देशभर में बारिश का कहर, छह राज्यों में रेड अलर्ट, दिल्ली-हिमाचल में भी झमाझम बारिश