Delhi First Rain Reality : दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है लेकिन देश की राजधानी अभी तक तैयार नहीं है. पहली ही बारिश ने दिल्ली में तैयारियों का भांडा फोड़ दिया है.
Delhi First Rain Reality : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दोपहर में जमकर बारिश हुई जिसके बाद से तैयारियों की पोल खुल गई है. हालांकि, इस दौरान दिल्लीवासियों को गर्मी से निजात मिला है. लेकिन कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे इसलिए क्योंकि थोड़ी बारिश के बाद ही कई जगहों पर पानी भर गया जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित हो गया है.
नेशनल हाईवे-48 का हुआ बुरा हाल
बारिश का सबसे ज्यादा बुरा असर धौला कुआं से एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने वाले नेशनल हाईवे-48 पर देखने को मिला है. इस दौरान यहां पर घंटों तक वाहन रेंगते हुए नजर आए. महिपालपुर, वसंत कुंज, धौला कुआं और आईजीआई एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की कतारें लगी हुई थी. लोग घंटों तक फंसे रहे. बारिश की वजह से पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और बाहरी दिल्ली के कई इलाकों को भी चपेट में ले लिया. इसके अलावा उत्तम नगर, मुंडका, विकासपुरी, शालीमार बाग और धौली प्याऊ में जलभराव की वजह से निवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इंद्रलोक अंडरपास, नजफगढ़ रोड, रोहतक रोड और मोती बाग जैसे बिजी रास्तों पर भी पानी भर गया.

यह भी पढ़ें: Monsoon Update : मानसून ने दिल्ली में दी दस्तक, NCR में बरसे बादल; जानें अपने शहर का हाल
रिहायशी इलाकों में भी हो रही है दिक्कत
वहीं, इस समय कई रिहायशी इलाकों में भी जलभराव की दिक्कत सा सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कर्मपुरा, कीर्ति नगर, सुदर्शन पार्क, जनकपुरी, रोहिणी सेक्टर-25, शास्त्री नगर, भलस्वा डेयरी, मुखर्जी नगर, धीरपुर और पश्चिम विहार के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल है रही तस्वीरें
गौरतलब है कि इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों से बारिश से होने वाली परेशानियों की तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें जलभराव से भरी सड़कें और ट्रैफिक साफ नजर आ रहा है. इस बीच यूजर्स खूब कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार, MCD और अन्य एजेंसियों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर साल बारिश के समय ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है. लेकिन इसका कोई समाधान नहीं है.
यह भी पढ़ें: कनाडा और भारत की मुलाकात में बनी बात, उच्चायुक्तों की होगी बहाली; G7 के दौरान संबंधों में सुधार