Home अंतरराष्ट्रीय अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ बेरहमी से मार-पीट

अमेरिका में भारतीय छात्र के साथ बेरहमी से मार-पीट

by Rashmi Rani
0 comment
student brutally beaten in America

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अमेरिका के शिकागो शहर में IT की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र के साथ अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मार-पीट की है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में 4 फरवरी की रात 3 लोगों को सैयद मजाहिर अली का पीछा करते देखा गया। ‘एक्स’ पर पोस्ट एक अलग वीडियो में अली की नाक और चेहरे से खून निकलते हुए और उसके कपड़ों पर खून के धब्बे देखे गए। हालांकि मामले को लेकर जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक अली रात को अपने घर की तरफ पैदल जाते हुए देखा गया। उसके हाथ में एक पैकेट था। इस दौरान 3 लोग उसका पीछा कर रहे थे। अली के मुताबिक हमलावरों ने उसे आंख, नाक, पसलियों और कमर पर मुक्के मारे।

6 महीने पहले हैदराबाद से आया था अमेरिका

‘एक्स’ पर मिली जानकारी के अनुसार, अली इंडियाना वेस्लेयान यूनिवर्सिटी से IT में मास्टर कर रहा है। करीब 6 महीने पहले हैदराबाद से अली अमेरिका आया था। उसने कहा कि वो इस हमले को भुला नहीं पाएगा। आगे कहा कि अमेरिका मेरे सपनों का देश रहा है और मैं यहां अपने सपने पूरे करने और मास्टर की पढ़ाई करने के लिए आया हूं। इस घटना से मुझे सदमा लगा है।

एक भारतीय छात्र पाया गया मृत

वहीं, इंडियाना राज्य में स्थित प्रतिष्ठित पर्ड्यू विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा एक भारतीय छात्र मृत पाया गया है । रविवार से भारतीय छात्रों पर हमले की एक के बाद एक घटनाएं सामने आयी हैं और अकेले 2024 में ही ऐसी छह घटना दर्ज की गयी है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा समीर कामथ सोमवार को वारेन काउंटी में मृत पाया गया है। बताया जा रहा है कि कामथ का शव क्रोज ग्रोव में पाया गया है।

विदेश मंत्री एस.जयशंकर से की अपील

शिकागो में भारत के महावाणिज्य दूत ने एक्स पर कहा कि ‘‘महावाणिज्य दूत सैयद मजाहिर अली और भारत में उनकी पत्नी सैयदा रुकैया फातिमा रिजवी के संपर्क में है। उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। दूतावास ने मामले की जांच कर रहे स्थानीय प्राधिकारियों से भी संपर्क किया है।’’ तो वहीं अली की पत्नी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से उन्हें अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ अमेरिका आने में मदद करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?