Israel-Iran War: इजरायली हमलों में अब तक ईरान में करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,300 से अधिक लोग घायल हैं. दूसरी ओर, ईरान भी इजरायल के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले कर रहा है.
Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग दिन-ब-दिन और भीषण होती जा रही है. आज इस युद्ध का सातवां दिन है, और दोनों देश एक-दूसरे के सैन्य ठिकानों, महत्वपूर्ण स्थलों और रणनीतिक केंद्रों पर लगातार हमले कर रहे हैं. इस बीच, भारत सरकार ने युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया है. इस अभियान के तहत बुधवार को ईरान से 110 भारतीय छात्रों का एक समूह सुरक्षित रूप से दिल्ली पहुंचा. इनमें 54 लड़कियां भी शामिल हैं.
110 छात्रों की वतन वापसी
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से लौटे 110 छात्रों को आर्मेनिया के रास्ते भारत लाया गया. इंडिगो एयरलाइंस की एक विशेष उड़ान बुधवार देर रात 3:43 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी. इन छात्रों में 94 जम्मू-कश्मीर के हैं, जबकि शेष 16 अन्य छह राज्यों से हैं. स्वदेश लौटने वाले छात्रों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक रही थी. ईरान में युद्ध की विभीषिका के बीच फंसे इन छात्रों को सुरक्षित निकालना भारत सरकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. बताया जा रहा है कि ईरान में अभी भी 10,000 से अधिक भारतीय फंसे हैं, जिनमें आधे से ज्यादा छात्र हैं. भारत सरकार इन सभी को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
सातवें दिन और तेज हुए हमले
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की शुरुआत के सातवें दिन दोनों देशों ने एक-दूसरे पर और भी घातक हमले किए. बुधवार को इजरायली वायुसेना ने ईरान की राजधानी तेहरान और उसके नजदीक कराज में स्थित परमाणु सुविधाओं पर भारी बमबारी की. इजरायल के 50 से अधिक लड़ाकू विमानों ने इन हमलों को अंजाम दिया. ये परमाणु केंद्र यूरेनियम संवर्धन के लिए सेंट्रीफ्यूज बनाने में उपयोगी हैं. इसके अलावा, इजरायली सेना ने दावा किया कि उनके 25 फाइटर जेट्स ने ईरान के पश्चिमी शहर करमनशाह में पांच हमलावर हेलीकॉप्टरों को नष्ट कर दिया. इजरायल ने उन ठिकानों को भी निशाना बनाया, जहां से ईरान इजरायल पर मिसाइल दाग रहा था.
युद्ध में अब तक भारी जनहानि
इजरायली हमलों में अब तक ईरान में करीब 600 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,300 से अधिक लोग घायल हैं. दूसरी ओर, ईरान भी इजरायल के सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमले कर रहा है. दोनों देशों के बीच बढ़ती इस हिंसा ने पूरे क्षेत्र में तनाव को और गहरा कर दिया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस युद्ध को रोकने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है. ईरान और इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए छात्रों के अलावा, सरकार अन्य भारतीयों को भी सुरक्षित निकालने के लिए विभिन्न देशों के साथ समन्वय कर रही है. विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और दूतावासों के माध्यम से फंसे लोगों की सहायता की जा रही है.
ये भी पढ़ें..पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस धमाके के बाद पटरी से उतरी, 4 डिब्बे हुए डिरेल, जांच में जुटी एजेंसियां