Pakistan: हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या गंभीर चोट की सूचना नहीं है. लेकिन इस इलाके में पाकिस्तान विरोधी गुटों के हमलों को देखते हुए ये काफी ज्यादा चिंताजनक है.
Pakistan: पाकिस्तान में इन दिनों आर्थिक हालात ठीक नहीं चल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के इंफ्रास्ट्रक्चर की भी हालत काफी ज्यादा खराब है. अक्सर इसकी बानगी देखने को मिलती रहती है. एक बार फिर ऐसा ही एक नजारा सामने आया जब पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस तेज धमाके के बाद डिरेल हो गई. ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतरे तो लोगों में दहशत फैल गई. आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य की शुरुआत कर सेवा को बहाल करने का प्रयास किया.
जनहानि या गंभीर चोट की सूचना नहीं
हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या गंभीर चोट की सूचना नहीं है. लेकिन इस इलाके में पाकिस्तान विरोधी गुटों के हमलों को देखते हुए ये काफी ज्यादा चिंताजनक है. घटना के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस निकाला गया, इसके बाद उन्हें अन्य तरीकों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. हालांकि अभी तक धमाके के कारणों का पता नहीं लग सका है. कुछ लोगों का मानना है कि ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है.
पाकिस्तानी रेलवे ने क्या कहा?
डिरेलिंग की इस घटना के बाद रेलवे ट्रैक के मरम्मत का काम जोर-शोर से चल रहा है. ट्रैक पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही को रोका गया है. पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस मामले की जांच में लगी हैं. पाकिस्तानी रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि संयम बनाए रखें और आधिकारिक सूचनाओं के बाद ही कोई फैसला लें.
बता दें कि जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के पेशावर से क्वेटा के बीच चलती है. इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में डर इसलिए भी रहता है क्योंकि हाल ही में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इसी ट्रेन को बंधक बना लिया था. इस घटना को पाकिस्तान के रेलवे इतिहास में सबसे बड़ी चूक माना गया था. BLA ने इस ट्रेन में सवार 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें..ईरान में फंसे 10 हजार भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना ने बनाया ये धांसू प्लान, जानिए