Israel-Iran Conflict : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद ईरान और इजरायल के बीच में युद्धविराम हो गया है. सीजफायर की पुष्टि दोनों देशों ने भी कर दी है.
Israel-Iran Conflict : ईरान और इजरायल के बीच में संघर्ष का 12वां दिन है और इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने दोनों पक्षों की तरफ से पूर्ण युद्ध विराम की घोषणा कर दी है. यह युद्ध विराम तेहरान द्वारा कतर में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर जवाबी सीमित मिसाइल हमला करने के शुरू हुआ था. दोनों पक्षों की तरफ से इस समझौते को स्वीकार किए जाने के बाद तेहरान ने इजरायल को निशाना बनाकर मिसाइलों से अंतिम हमला किया. इजरायल ने भोर से पहले ईरान में कई जगहों पर हवाई हमले किए थे. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने कहा कि इजरायल ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ समन्वय में ईरान के साथ द्विपक्षीय युद्ध विराम पर सहमति जताई है.
ईरान के खिलाफ सभी लक्ष्य हासिल किए
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सोमवार रात को इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट को बताया कि ईरान के खिलाफ 12 दिनों के अभियान में इजरायल ने अपने सभी युद्ध लक्ष्य हासिल कर लिए हैं, जिसमें ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के खतरे को दूर करना भी शामिल है. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ईरान के सैन्य नेतृत्व और कई सरकारी स्थलों को भी नुकसान पहुंचाया है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि युद्ध विराम अब प्रभावी हो गया है. कृपया इसका उल्लंघन न करें! ईरानी राज्य टेलीविजन ने बताया कि युद्ध विराम सुबह साढ़े सात बजे प्रभावी हो गया है. हालांकि, ट्रंप की घोषणा के बाद ईरानी अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है. कुछ घंटे पहले ही ईरान के शीर्ष अधिकारी ने बता दिया था कि देश हवाई हमले रोकने के लिए तैयार है.
सैन्य अभियानों की समाप्ति नहीं हुआ समझौता
वहीं, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अभी तक किसी भी युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है. हालांकि, बशर्ते कि इजरायली शासन ईरान के ऊपर हमले न करें और उसके बाद अपनी प्रतिक्रिया ने जारी रखने का कोई इरादा नहीं रखते हैं. अराघची ने कहा कि हमारे सैन्य अभियानों को रोकने का फैसला अंतिम मोड़ पर लिया गया है. बता दें कि पुलिस ने कहा कि ईरान के बैराज ने बेर्शेबा शहर में कम से कम तीन घनी आबादी वाली आवसीय इमारतों को नकुसान पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि एक इमारत से चार शव निकाले गए हैं और अन्य शवों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- तेल के लिए तरस जाएगी दुनिया! इजरायल-ईरान जंग के बीच Goldman Sachs की धमकी