Hairstyles by Neha Shetty: अगर आप भी एथनिक वियर के साथ हेयरस्टाइल को लेकर कन्फ्यूज़ रहती हैं तो, नेहा शेट्टी के ये लुक्स देखिए.
24 June, 2025
Hairstyles by Neha Shetty: नेहा शेट्टी साउथ की एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. इंस्टाग्राम पर नेहा के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अपने फैन्स के साथ वो अक्सर ब्यूटी और स्टाइलिंग टिप्स शेयर करती रहती हैं. ऐसे में आज आपके लिए नेहा शेट्टी के सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश एथनिक लुक लेकर आए हैं. इन्हें देखकर आप हेयरस्टाइल आइडिया ले सकती हैं. आप भी नेहा की तरह सूट, साड़ी और लहंगे के साथ इस तरह की हेयरस्टाइल ट्राई करेंगी तो आपकी खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

परांदा हेयरस्टाइल
ट्रेडिशनल लुक के लिए आप भी नेहा शेट्टी की तरह लहंगे के साथ चोटी में परांदा लगा सकती हैं. इस तरह की हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है. वैसे, कलरफुल लहंगे में नेहा का लुक वाकई में कमाल लग रहा है.

सॉफ्ट कर्ल
व्हाइट और ब्लैक कलर के लहंगे में नेहा शेट्टी का लुक देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा. सॉफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल के साथ अपने इस पार्टी लुक को कम्पलीट किया था. आप भी इस सिंपल हेयरस्टाइल को ट्राई करें.

सिंपल ब्रेड
अगर आप लहंगे और साड़ी में अपनी हेयरस्टाइल को लेकर कन्फ्यूज़ हो रही हैं तो फिर, नेहा शेट्टी की तरह सिंपल गूथ की चोटी बना सकती हैं. आप भी मांगटीक के साथ अपनी हेयस्टाइल को और खूबसूरत बना सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः पैंट और प्लाजो हुए पुराने अब कुर्ते के साथ पहने पाकिस्तानी फर्शी सलवार, देखें नए फैशनेबल डिजाइन

स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेट हेयर का फैशन भी पुराना नहीं होता. जब कुछ समझ ना आए तो एथनिक वियर के साथ स्लीक स्ट्रेट हेयर का ऑप्शन ट्राई करें. सिर्फ लहंगे के साथ ही नहीं बल्कि आप साड़ी और सूट के साथ भी इस तरह की हेयरस्टाइल रख सकती हैं.

स्लीक हाई बन
एक्ट्रेस नेहा शेट्टी का ये लहंगा लुक कॉकटेल पार्टी के लिए अच्छा ऑप्शन है. उन्होंने लहंगे के साथ स्लीक हाई बन हेयरस्टाइल बनाई. आप भी उनकी तरह अपने जूड़े में फूल लगाकर अपने लुक को और स्टनिंग बना सकती हैं.

मैसी पोनी
रेड कलर का फुल स्लीव लहंगा नेहा शेट्टी पर काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने अपने लहंगे को मैचिंग दुपट्टे. लाइट मेकअप और इयररिंग्स के साथ पेयर किया. उन्होंने मैसी पोनी के साथ इस लुक को कम्पलीट किया.
यह भी पढ़ेंः कर्वी फिगर वाली लड़कियां पहने Bhumi Pednekar जैसी साड़ियां, हर फंक्शन में दिखेंगी उनसे भी ज्यादा हसीन