Iran-Israel Ceasefire: इजरायल के साथ युद्धविराम की घोषणा के बाद ये पहली बार है जब खामेनेई देश के नाम कोई संबोधन करने वाले हैं.
Iran-Israel Ceasefire: ईरान-इजरायल युद्ध में अमेरिकी हस्तक्षेप के बाद सीजफायर तो हो गया है लेकिन अभी इन्फॉर्मेशन वारफेयर जारी है. सूचनाओं को तोड़-मरोड़कर हर तरह से पेश कर एक दूसरे को हारा हुआ साबित करने के प्रयासों में दोनों देश लगे हैं. इस बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामेनेई अपने देश के लोगों को इजरायल के ऊपर जीत की बधाई दी है. खामेनेई ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि ‘झूठे यहूदियों पर सभी को शानदार जीत की शुभकामनाएं’.
खामेनेई ने ये भी कहा कि थोड़े समय बाद वो देशवासियों के नाम एक संबोधन भी करने वाले हैं. इजरायल के साथ युद्धविराम की घोषणा के बाद ये पहली बार है जब खामेनेई देश के नाम कोई संबोधन करने वाले हैं. 12 दिन तक चले संघर्ष में दोनों देशों ने एक दूसरे पर कई मिसाइलें दागीं जिसमें जान-मान की काफी हानि हुई. कई लोग मारे गए, इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर हमला कर युद्ध विराम करवा दिया.
इजरायल और ईरान के बीच 13 जून 2025 को शुरू हुआ युद्ध लंबे समय से चले आ रहे तनावों का परिणाम था, जिसकी जड़ें 1979 की ईरानी इस्लामिक क्रांति में निहित हैं. इस क्रांति के बाद ईरान का इजरायल के प्रति रुख बदल गया और उसने इजरायल को फिलिस्तीनी जमीन पर कब्जा करने वाला देश मानकर हिजबुल्लाह और हमास जैसे समूहों का समर्थन शुरू किया. दूसरी ओर, इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अपने लिए खतरा माना और इसे रोकने के लिए सैन्य कार्रवाइयां कीं। 2024 में तनाव तब बढ़ा जब इजरायल ने दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया, जिसमें वरिष्ठ ईरानी अधिकारी मारे गए. जवाब में ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले किए. 13 जून 2025 को इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमला किया, जिसके जवाब में ईरान ने ‘ट्रू प्रोमिस 3’ ऑपरेशन शुरू किया, जिससे युद्ध भड़क उठा.
ये भी पढ़ें..ईरान-इजरायल संघर्ष पर केंद्र गंभीर! 272 भारतीयों को निकाला बाहर, आधी रात में पहुंचा विमान