Bollywood Movies Based On Space: भले ही बॉलीवुड ने हॉलीवुड जैसी बड़े स्तर की स्पेस फिल्में कम बनाई हों, लेकिन भारतीय सिनेमा भी अब अंतरिक्ष की दुनिया को पर्दे पर उतारने की कोशिश कर रहा है. आने वाले समय में स्पेस आधारित और भी कई शानदार फिल्में बनने की उम्मीद है जो दर्शकों को अंतरिक्ष की सैर कराएंगी.
Bollywood Movies Based On Space: बॉलीवुड में रोमांस, एक्शन और ड्रामा के अलावा ऐसी कई फिल्में बनी हैं जिन्होंने विज्ञान और अंतरिक्ष की रहस्यमयी दुनिया को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की है. ये फिल्में न केवल मनोरंजक हैं, बल्कि दर्शकों को अंतरिक्ष की अनदेखी दुनिया की झलक भी दिखाती हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो स्पेस पर आधारित हैं और जिन्होंने दर्शकों पर अपनी खास छाप छोड़ी.
मिशन मंगल (2019)

अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों से सजी मिशन मंगल भारत के पहले मार्स मिशन यानी मंगलयान की सच्ची कहानी पर आधारित है. यह फिल्म ISRO के वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और जज्बे को दिखाती है, जिन्होंने बेहद सीमित संसाधनों में इतिहास रचा.
चांद पर चलो (1967)

चांद पर चलो बॉलीवुड की शुरुआती साइंस-फिक्शन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में धरती के लोग चांद पर पहुंचते हैं और वहां एक नए समाज और उसकी चुनौतियों से सामना करते हैं. उस दौर में बनी यह फिल्म अपने समय से काफी आगे कही जा सकती है.
जग्गा जासूस (2017)
हालांकि जग्गा जासूस पूरी तरह स्पेस पर आधारित नहीं है, लेकिन इसके आखिरी हिस्से में रॉकेट लॉन्च और स्पेस मिशन से जुड़ी कहानी को रोचक अंदाज में दिखाया गया है. रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की यह फिल्म एडवेंचर और मिस्ट्री से भरपूर है.
टिकट टू मून (आगामी प्रोजेक्ट)

बॉलीवुड में स्पेस को लेकर कई नए प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. इनमें टिकट टू मून जैसी फिल्म का नाम चर्चा में है, जो भारत के मून मिशन पर आधारित बताई जा रही है. यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आएगी और चांद तक के रोमांचक सफर को दिखाएगी.
यह भी पढ़ें: Squid Game 3 की हो रही है वापसी; इस बार खून-खराबे का होगा माहौल, जानें कब और कहां देख पाएंगे पूरा खेल