Home Top News इजरायल के हमले पर ईरान ने किया पलटवार, दागीं 100 से अधिक मिसाइलें; कई जगह जोरदार धमाके

इजरायल के हमले पर ईरान ने किया पलटवार, दागीं 100 से अधिक मिसाइलें; कई जगह जोरदार धमाके

by Live Times
0 comment
Israel Iran War Updates

Israel Iran War Updates : ईरान और इजरायल के बीच जंग का आगाज हो गया है. इजरायल के हमले के बाद से ईरान ने जवाबी कार्रवाई की है जिसके चलते यरुशलम और तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी है.

Israel Iran War Updates : ईरान और इजरायल के जंग के चलते पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता जा रहा है. दोनों मुल्क एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. इजरायल के हमले के बाद से ईरान ने जवाबी कार्रवाई की है जिसके चलते यरुशलम और तेल अवीव में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो ईरान ने इजरायल पर दो बार हमला किया है जिसमें करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. हालांकि, अमेरिकी सेना ने इजरायल की ओर आने वाली सभी मिसाइलों को मार गिराया है.

कब से शुरू हुई जंग?

शुक्रवार को सुबह के समय इजरायली सेना ने ईरान पर पहला हमला शुरू कर दिया था. उन्होंने इसे Operation Rising Lion का नाम दिया था. इसे तहत इजरायल ने ईरान पर 200 से ज्यादा फाइटर जेट से ईरान के 100 से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला किया. इनमें ज्यादातर ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकाने शामिल थे. दावा किया जा रहा है कि इस हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के प्रमुख हुसैन सलामी, ईरानी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी अली शामखानी और आईआरजीसी की एयरफोर्स के कमांडर आमिरअली हाजीजादेह जैसे बड़े अधिकारी भी मारे गए हैं. इजरायल के हमले के बाद से ईरान भी जवाबी हमला कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Boeing 787 शानदार क्षमताओं से लेस, अहमदाबाद में जो प्लेन क्रैश हुआ उसमें हैं कई सुविधाएं

तेल अवीव देखी गई मिसाइलें

इजरायल की ओर से किया गया ये हमला ईरान के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा हमला है. अधिकारियों की ओर से लोगों से शरण लेने का आग्रह किए जाने पर पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजने लगे. इसके साथ ही तेल अवीव के ऊपर मिसाइलें देखी गईं है. चिकित्सकों की मानें तो 9 प्रभाव स्थलों की रिपोर्ट मिली है, जिसमें कई लोगों की घायल होने की खबर मिली है.

ईरान ने दागीं 100 से अधिक मिसाइलें

हमले के बाद से जवाब के बाद से इजरायी सेना ने कहा कि ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं और उनमें से ज्यादातर को अमेरिकी सेना ने रोक दिया है. इस कड़ी में 2 अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना ने इजरायल की ओर बढ़ रही ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में मदद की.

खामेनेई का आया बयान

गौरतलब है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि ईरान के सशस्त्र बल इजरायल का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि इजरायली शासन ने बड़ी गलती कर दी है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे सशस्त्र बल तैयार हैं और देश के अधिकारी और सभी लोग सशस्त्र बलों के पीछे हैं.

यह भी पढें:Israel Attack On Iran: ईरान ने इजराइल और अमेरिका को दी चेतावनी, प्रभावित हो रही हैं कई उड़ाने

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?