Boeing 787 Dreamliner Details : अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का प्लेन AI-171 टेकऑफ करने के बाद से क्रैश हो गया है. ये बोईंग-787 ड्रीमलाइनर विमान है जिसे लंबी दूरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Boeing 787 Dreamliner Details : गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए रवाना हुई एयर इंडिया का विमान AI-171 टेकऑफ करने के बाद से क्रैश हो गया है. इस प्लेन में करीब 242 यात्री शामिल थे. ये एक बोईंग-787 ड्रीमलाइनर विमान है जिसे लंबी दूरी के लिए कई एविएशन कंपनियां इस्तेमाल करती हैं. 787 ड्रीमलाइनर एक नई और एडवांस्ड एयरक्राफ्ट है जो लॉन्ग-हॉल फ्लाइट्स के लिए बेहद फेसम मानी जाती है. क्रैश होने के बाद से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया. हालांकि, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है.
बोइंग 787-8 में ये खासियत
वहीं, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक वाइड-बॉडी, मिड-साइज और लॉन्ग-रेंज एयरक्राफ्ट है, जो 210-250 यात्रियों के साथ उड़ान भर सकती है. इसेक साथ 8,500 नॉटिकल माइल्स 9,800 मील तक की दूरी तय करने में पूरी तरह काबिल है. इसे 20 प्रतिशत कम फ्यूल कंजम्प्शन के साथ डिजाइन किया गया है, जो प्रकृति के लिए भी बेहतर है.
लंदन की इतनी है दूरी
अहमदाबाद से लेकर लंदन तक की उड़ान करीब 7000 किलोमीटर की है. इतनी लंबी दूरी के लिए ये विमान बिल्कुल परफेक्ट है.
यह एयरक्राफ्ट कम्फर्टेबल और एफिशिएंट था. इतनवी लंबी दूरी को तय करने के लिए एयरलाइंस जैसे एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज और एतिहाद इस सफर के लिए 787-8 का यूज करती हैं.
क्या हैं सिक्योरिटी मेजर्स?
एडवांस्ड सिक्योरिटी स्क्रीनिंग
इसका सफर करने के दौरान यात्रियों की सख्त स्क्रीनिंग की जाती है जिसमें बैगेज, बॉडी स्कैन और आईडी वेरिफिकेशन जैसी चीजें शामिल हैं.
साइबर सिक्योरिटी
वहीं, एयरक्राफ्ट के सिस्टम्स को हैकिंग से बचाने के लिए एडवांस्ड साइबर सिक्योरिटी मेजर्स हैं.
इंटेलिजेंस शेयरिंग
इतना ही नहीं एयरलाइंस और गवर्नमेंट एजेंसियां रियल-टाइम इंटेलिजेंस शेयर करती हैं, ताकि किसी भी खतरे का पहले से ही पता लगाया जा सकता है.
सेफ्टी मेजर्स से भी लेस
रिडंडेंट सिस्टम्स
यहां आपको बता दें कि 787-8 में कई सिस्टम्स रिडंडेंट हैं, जैसे इंजन, हाइड्रोलिक्स और इलेक्ट्रिकल सिस्टम्स. इसके होने का सबसे बड़ा कारण है कि अगर कोई सिस्टम फेल हो, तो दूसरा काम करे.
एडवांस्ड नेविगेशन
वहीं, इस विमान में GPS और इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) के साथ लेस है.
इमरजेंसी प्रोसीजर
इस विमान में क्रू मेंबर्स को रोजाना ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें इमरजेंसी लैंडिंग, फायर फाइटिंग, और मेडिकल इमरजेंसीज में वह अलर्ट रहें.
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा प्लेन क्रैश, दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार, 242 लोग थे सवार
