Home अंतरराष्ट्रीय Kyrgyzstan Violence with Students Updates: किर्गिस्तान से बिश्केक में फंसी छत्तीसगढ़ की छात्रा, वीडियो जारी कर भारत सरकार से मांगी मदद

Kyrgyzstan Violence with Students Updates: किर्गिस्तान से बिश्केक में फंसी छत्तीसगढ़ की छात्रा, वीडियो जारी कर भारत सरकार से मांगी मदद

by Live Times
0 comment
Kyrgyzstan Violence Chhattisgarh student trapped Bishkek Kyrgyzstan help Indian government

Kyrgyzstan Violence with Students Updates: किर्गिस्तान में हिंसा के बीच भारत देश के कई छात्र फंसे हैं. लगभग 17,000 भारतीय छात्र किर्गिस्तान में 5 दिन से हॉस्टल में भारतीय छात्र किर्गिस्तान में कैद हैं. भारत सरकार से सबको सुरक्षित वापस लाने कि अपील की है.

23 May, 2024

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में कुछ दिन पहले मिस्र और अरबों के बीच लड़ाई के बाद हिंसा भड़क उठी. किर्गिज लोग भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों को निशाना बना रहे हैं और उन्हें पीट रहे हैं. छात्रों की बीच भड़की हिंसा को लेकर कई भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं और भारत सरकार से मदद मांग रहे हैं.

बिश्केक में फंसी छत्तीसगढ़ की एमबीबीएस (MBBS) तीसरे सेमेस्टर की छात्रा आयशा रॉय ने वीडियो जारी कर केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है. आयशा रॉय ने कहा कि हिंसा छात्रावास के दरवाजे तक पहुंच गई है, जिससे स्टूडेंट्स डरे हुए हैं. आयशा ने आगे बताया कि हम यहां फंसे हुए हैं, यहां कि हालत काफी ज्यादा खराब है. मैं अपने इंडिया कंट्री और छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर से रिक्वेस्ट करती हूं कि हमें जल्द से जल्द यहां से रेस्क्यू कर निकाला जाए.

सारे छात्र घबराए हुए हैं

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में आयशा के परिवार ने भी सरकार से उनकी बेटी और बाकी भारतीय छात्रों को किर्गिस्तान से सुरक्षित निकालने के लिए सरकार से मदद कि अपील की है. आयशा की मां ने कहा कि वे वहां फंसे हुए हैं. वहांं पर छात्र बड़ी मुश्किल से रह रहे हैं. अभी उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा अलग रखा गया है. सारे छात्र वहां पर घबराए हुए हैं. मैं चाहती हूं कि छात्र वापस आ जाएं, अपने-अपने घर वापस लोट आएं.

लगभग 17,000 भारतीय छात्र किर्गिस्तान में

बुधवार को भारतीय दूतावास ने जानकारी दी थी कि भीड़ की तरफ से विदेशियों को निशाना बनाए जाने के कुछ दिनों बाद बिश्केक में हालात सामान्य हो गए हैं. पिछले हफ्ते, भारत ने हिंसा की घटनाओं के बाद बिश्केक में अपने छात्रों को घर के अंदर रहने के लिए कहा था. वहां र्तमान में, लगभग 17,000 भारतीय छात्र किर्गिस्तान में हैं, जिनमें से ज्यादातर बिश्केक में फंसे हैं.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?