Nicolas Maduro US Court : निकोलस मादुरो को कैद करने के बाद उन्हें पहली बार अमेरिकी अदालत में पेश किया जाएगा. ट्रंप प्रशासन ने उन पर नार्को-टेररिज्म के आरोप लगाए हैं.
Nicolas Maduro US Court : वेनेजुएला से कैद करने के बाद अमेरिका ले जाए गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को एक यूएस कोर्ट में पहली बार पेश किया जाएगा. ट्रंप प्रशासन ने उन पर नार्को-टेररिज्म के आरोप लगाए हैं और यही वजह है कि उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है. मादुरो और उनकी पत्नी को दोपहर में एक जज के सामने कानूनी कार्यवाही के लिए पेश किया जाएगा. इस मामले में एक लंबी कानूनी लड़ाई शुरू होने की संभावना है. इस जोड़े को ब्रुकलिन जेल से मैनहट्टन कोर्ट हाउस लाया जाएगा.
मादुरो को US नहीं मानता राष्ट्राध्यक्ष
बताया जा रहा है कि अमेरिका में मादुरो को वही अधिकार मिलेंगे जो देश के अंदर एक आपराधिक आरोपी को मिलते हैं. साथ ही इसमें न्यूयॉर्क वासियों की जूरी द्वारा ट्रायल का अधिकार भी शामिल है. लेकिन वह लगभग पूरी तरह से नहीं, अनोखे भी होंगे. मादुरो के वकीलों से उम्मीद है कि वे उनकी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाएंगे, यह तर्क देते हुए कि एक संप्रभु राष्ट्राध्यक्ष के तौर पर उन्हें अभियोजन से छूट मिली हुई है. बता दें कि तानाशाह मैनुअल नोरिएगा ने 1990 में इसी तरह के मिलिट्री हमले मे अमेरिका द्वारा पकड़े जाने के बाद इसी तरह का बचाव करने की नाकाम कोशिश की थी. साथ ही अमेरिका मादुरो को वेनेजुएला का राष्ट्राध्यक्ष नहीं मानता है और 2024 चुनाव होने के बाद से ही वह सवाल खड़ा करता आ रहा है.
मादुरो को वापसी की मांग की
वहीं, वेनेजुएला की नई अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने मांग की है कि अमेरिका मादुरो को वापस करें, जिन्होंने लंबे समय किसी भी ड्रग तस्करी के लिए इनकार किया था. मादुरो और उनके सहयोगियों ने दावा किया था कि अमेरिका की दुश्मनी वेनेजुएला के तेल और खनिज संसाधनों के लालच से प्रेरित थी. बता दें कि अमरिका ने शनिवार को एक मिलिट्री ऑपरेशन चलाकर मादुरो और उनकी पत्नी को अपने कब्जे में कर लिया, दोनों जोडे़ को मिलिट्री बेस पर उनके घर से गिरफ्तार किया गया था. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अस्थायी रूप से वेनेजुएला को चलाएगा, लेकिन विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को कहा कि वह मौजूदा तेल क्वारंटाइन को लागू करने के अलावा देश का रोजाना का शासन नहीं चलाएगा.
अमेरिका ने लिया यूटर्न
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अस्थायी रूप से वेनेजुएला को चलाएगा, लेकिन इसके कुछ देर बाद विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने रविवार को कहा था कि तेल क्वारंटाइन को लागू करने के अलावा देश का रोजाना का शासन नहीं चलाएगा. ट्रंप ने रविवार को सुझाव दिया कि वह पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी शक्ति को पहले के मुकाबले बढ़ाना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को एक बीमार आदमी बताया. साथ ही ट्रंप ने वेनेजुएला की रोड्रिगेज से अपने देश में पूरी पहुंच देने के लिए कहा, नहीं तो इसके उन्हें परिणाम भुगतने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप का बड़ा बयान: पुतिन के आवास पर यूक्रेन ने नहीं किया था कोई ड्रोन हमला, रूसी दावों को नकारा
