Pakistan Army: ISPR ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं.
Pakistan Army: भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद और लगातार खोते जा रहे बलूचिस्तान के हिस्से को लेकर पाकिस्तान की सेना और सरकार पहले से ही सदमे में है. इस बीच पाकिस्तान को अफगानिस्तान से भी खतरा महसूस हो रहा है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उन्होंने अफगानिस्तान सीमा पर सटे एक कबायली जिले में खुफिया जानकारी के आधार पर एक एनकाउंटर में 14 आतंकियों को ढेर कर दिया है. पाकिस्तान की सैन्य मीडिया विंग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2-3 जून 2025 की रात को सीमा पर आतंकियों के होने की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दस्ता खेल इलाके में एक टेररिस्ट्स के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया था.
14 आतंकियों को मार गिराया
ISPR ने अपने बयान में ये साफ कर दिया कि सैनिकों ने क्षेत्र में पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ अभियान जोरों पर है, और सुरक्षा बल आतंकियों को खत्म करने के लिए लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हालिया बयान के अनुसार, सैनिकों ने एक क्षेत्र में आतंकवादी ठिकाने पर छापा मारा, जहां भीषण गोलीबारी के बाद 14 आतंकियों को मार गिराया गया. आईएसपीआर ने बताया कि इस ऑपरेशन का मकसद क्षेत्र में छिपे अन्य आतंकवादियों को भी खत्म करना है.
ISPR ने क्या कहा?
ISPR ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं. यह अभियान न केवल स्थानीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए है, बल्कि सीमा पार से होने वाली घुसपैठ और हमलों को रोकने के लिए भी अहम है. हाल ही में, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ एक बड़ा एक्शन देखने को मिला। उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली जिले बिबक घर इलाके के पास एक मुठभेड़ में कम से कम 41 आतंकवादी मारे गए. ये आतंकी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. मारे गए आतंकियों में अधिकांश अफगान नागरिक थे, जो टीटीपी से जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें..आतंकवाद के खिलाफ भारत का ‘डेलिगेशन’ एकमुश्त! सुप्रिया सुले के नेतृत्व में मिस्र में दोहराया संकल्प
