ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. जहां विपक्ष ने पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन की मांग कर दी है तो वहीं राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को घेरा है. राहुल के वार पर अब बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया है.
BJP Vs Congress: ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर कांग्रेस समेत विपक्षी दल केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरने में जुटे हैं. इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी के सरेंडर वाला बयान देकर सियासत में भूचाल ला दिया. राहुल के बयान के बाद बीजेपी भी आक्रामक मोड में आ गई और उसने निशाना साधना शुरू कर दिया. निशाना साधने की शुरुआत बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से हुई. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “एक तरफ भारत के द्वारा भेजे गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के तमाम पार्टियों के सांसद, जिसमें कांग्रेस के सांसद भी हैं, वे दुनिया के अलग-अलग देशों में भारत के पक्ष को गंभीरता के साथ और पूरे राष्ट्र की एकजुटता के साथ रख कर वापस आ रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस के स्वघोषित, स्वनामधन्य और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी निहायत ओछी, स्तरहीन बातें करके विश्व को यह बता रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के बाद भी उनके अंदर गंभीरता और नेता प्रतिपक्ष की परिपक्वता का घोर अभाव है. यह विषय सिर्फ उनकी अपरिपक्वता का नहीं है बल्कि विषय उससे कहीं गंभीर है.”
मानसिकता को बताया खतरनाक
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “राहुल गांधी ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का विवरण दिया है, उसे ‘सरेंडर’ से तुलना करना यह दर्शाता है कि यह मानसिकता कितनी खतरनाक हो सकती है. पहली बार राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है जिसे पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भी नहीं बोला, पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन ने भी नहीं बोला. इसमें से किसी ने ये शब्द नहीं बोले हैं कि भारत ने ‘सरेंडर’ किया है. इसके बावजूद यदि वे ऐसा कह रहे हैं तो मैं पूछना चाहता हूं कि क्या वे उन लोगों से आगे जाना चाहते हैं? राहुल गांधी का ये बयान सेना का सरासर अपमान है. ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा सेना ने की है, भाजपा ने नहीं. मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आप ने सरेंडर शब्द बोलकर सेना का अपमान किया या नहीं?”
संसद के विशेष सत्र की मांग पर क्या कहा?
विपक्षी दलों के राजनीतिक गठबंधन INDIA ब्लॉक ने हाल ही में पीएम मोदी को लेटर लिखकर पार्लियामेंट के स्पेशल सेशन की मांग की है. विपक्ष की ये मांग भी बीजेपी को नागवार गुजरी है. बीजेपी नेता आर.पी. सिंह ने विपक्ष की इस मांग पर कहा, “मेरी जानकारी के अनुसार, INDIA गठबंधन में 26 समूह शामिल हैं. 26 में से केवल 16 ही इकट्ठा हुए. दीपेंद्र हुड्डा से पूछें कि क्या उनकी पार्टी सभी मुद्दों पर एकजुट है. उन्हें शशि थरूर, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा और सलमान खुर्शीद से भी उनकी राय पूछनी चाहिए.”
ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस संगठन में नई जान फूंकेंगे राहुल गांधी, बनाया प्लान, ये नेता होंगे बैठक में शामिल
