Pakistan: पाक सरकार ने इस एयरलाइन कंपनी को बेचने के लिए बिडिंग की प्रक्रिया भी शुरू करवा दी है. जिसके लिए पहले 3 जून की डेडलाइन रखी गई थी.
Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हालत पतली है. भारत ने पाकिस्तान को बड़ी चोट पहुंचाई, पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हो गए तो पाकिस्तान ने IMF के आगे मदद के लिए हाथ फैलाया. लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान की हालत खस्ता है. इसका उदाहरण अब साफ दिखाई दे रहा है, दरअसल हाल ही में पाकिस्तान ने अपनी एक बड़ी कंपनी को बेचने का ऐलान कर दिया है. कर्ज में डूबी पाक सरकार अपनी बड़ी एयरलाइन कंपनी पीआईए को बेचने जा रही है. इस कंपनी को प्राइवेट हाथों में सौंप दिया जाएगा.
एयरलाइन कंपनी को नहीं मिल रहे खरीददार
पाक सरकार ने इस एयरलाइन कंपनी को बेचने के लिए बिडिंग की प्रक्रिया भी शुरू करवा दी है. जिसके लिए पहले 3 जून की डेडलाइन रखी गई थी. लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी डेडलाइन को बढ़ाकर 19 जून कर दिया गया है. पाकिस्तान ने संभावित निवेशकों की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देखते हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस कॉपरेशन लिमिटेड के निजीकरण के लिए बिडिंग करने के लिए और भी समय दिया है.
पाकिस्तान की आर्थिक हालत पस्त
गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान की हालत इस समय आर्थिक रूप से बदतर हो चुकी है. पाकिस्तान के ऊपर आईएमएफ, वर्ल्ड बैंक, चीन समेत दुनिया भर का इतना कर्जा है कि उसके बोझ तले पाकिस्तान की आम जनता भी दब रही है. पाकिस्तानी जनता पर महंगाई की ऐसी मार पड़ी है कि उनकी कमर टूट गई है. लेकिन इसके बावजूद भी पाक सरकार ऐसे दिखाती है जैसे वहां सबकुछ ठीक चल रहा है. पाकिस्तान में भ्रष्टाचार इतने बड़े पैमाने पर है जिसकी कोई और मिसाल नहीं है.
ये भी पढ़ें..‘एक हफ्ते और चल जाता ऑपरेशन सिंदूर तो..’, बलूच नेता का पीएम मोदी के नाम खत, क्या कहा?
