Home Latest News & Updates बिक गई पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA,   आरिफ हबीब ग्रुप ने 135 अरब में खरीदा

बिक गई पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA,   आरिफ हबीब ग्रुप ने 135 अरब में खरीदा

by Neha Singh
0 comment
PIA Sold

Pakistan International Airline Sold: पाकिस्तान ने अपनी सरकारी एयरलाइन किस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) आरिफ हबीब ग्रुप को बेच दिया है.

24 December, 2025

Pakistan International Airline Sold: पाकिस्तान ने मंगलवार को अपनी सरकारी एयरलाइन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) को बेच दिया है. नीलामी का कार्यक्रम इस्लामाबाद में हुआ, जहां लकी सीमेंट, प्राइवेट एयरलाइन एयरब्लू और इन्वेस्टमेंट फर्म आरिफ हबीब सहित तीनों प्री-क्वालिफाइड पार्टियों ने अपनी सीलबंद बोलियां लगाई और आखिर में आरिफ हबीब फर्म ने पीआईए को 135 अरब रुपये में खरीद लिया.

आरिफ हबीब ग्रुप ने मारी बाजी

नीलामी के दूसरे फेज में कंपनियों की बोलियां खोली गईं. आरिफ हबीब ग्रुप ने 115 अरब रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई. लकी सीमेंट ने 105.5 अरब रुपये की बोली लगाई, जबकि एयरब्लू ने एयरलाइन को खरीदने के लिए 26.5 अरब रुपये की बोली लगाई. बोलियां खुलने के बाद, सरकार ने घोषणा की कि एयरलाइन के लिए न्यूनतम (रेफरेंस) कीमत 100 अरब रुपये तय की गई है. नियमों के अनुसार, सबसे ऊंची बोली लगाने वाली दो कंपनियों को नीलामी के अगले राउंड में आमने-सामने मुकाबला करने का मौका दिया गया. इसके बाद आरिफ हबीब ग्रुप और लकी सीमेंट के बीच बोली की जबरदस्त जंग शुरू हुई. दोनों ग्रुप ने धीरे-धीरे अपनी बोलियां बढ़ाईं. आखिरकार, आरिफ हबीब ग्रुप ने 135 अरब रुपये की आखिरी बोली लगाई और पीआईए को खरीद लिया.

क्या है पूरा प्लान

सरकार शुरू में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी दे रही थी, लेकिन सफल बोली लगाने वाले के पास बाकी 25 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए 90 दिन होंगे. नियमों के अनुसार, PIA के शुरुआती 75 प्रतिशत शेयरों की बिक्री से होने वाली कमाई का 92.5 प्रतिशत एयरलाइन को रीइन्वेस्टमेंट के लिए आवंटित किया जाएगा, जबकि बाकी 7.5 प्रतिशत सरकार को ट्रांसफर किया जाएगा. इन्वेस्टर को अगले पांच सालों में 80 अरब रुपये के इन्वेस्टमेंट का कमिटमेंट भी करना होगा. इससे पहले, सरकार ने पिछले साल PIA की 654 अरब रुपये की देनदारियों की जिम्मेदारी ली थी.

दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन हुआ करती थी PIA

इससे पहले, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ़ ने संघीय कैबिनेट की एक बैठक को संबोधित करते हुए, सरकारी एयरलाइन के प्राइवेटाइजेशन में अपनी भूमिका के लिए सरकारी अधिकारियों और प्राइवेटाइजेशन कमीशन को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है और कहा कि यह पाकिस्तान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ी नीलामी होगी. बता दें, PIA कभी दुनिया की सबसे बड़ी एयरलाइन थी, लेकिन सालों के कुप्रबंधन ने उसकी सेवाओं और प्रतिष्ठा को बर्बाद कर दिया और आखिरकार सरकार के पास इसे बेचने के अलावा कोई चारा नहीं बचा.

यह भी पढ़ें- दो दशकों की दूरी खत्म, ठाकरे ब्रदर्स का हुआ मिलन; जानें अलगाव से अलायंस तक का सियासी सफर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?