Introduction
24 December, 2025
Best Movies of 2025: साल 2025 बॉलीवुड के लिए आसान नहीं रहा. ‘वॉर 2’, ‘रेड 2’, ‘सिकंदर’, ‘हाउसफुल 5’, ‘मेट्रो इन दिनों’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘बागी 4’ जैसी कई बड़ी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाईं. वैसे भी ऑडियन्स की पसंद तेजी से बदल रही है. दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी सिनेमाघरों को कड़ी टक्कर दी. हालांकि, इसी चैलेंजिंग माहौल में कुछ ऐसी हिंदी फिल्में भी आईं, जिन्होंने अपनी दमदार कहानी, शानदार एक्टिंग और नए सब्जेक्ट के दम पर ऑडियन्स का दिल जीत लिया. यानी इस साल एक्शन, रोमांस, हिस्ट्री, सोशल इश्यू और थ्रिलर जैसे अलग-अलग जॉनर में लोगों को काफी कुछ खास देखने को मिला. ऐसे में आज हम भी आपके लिए 2025 की उन बेहतरीन हिंदी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्होंने साल भर चर्चा बटोरी. इतना ही नहीं ये फिल्में ओटीटी पर भी खूब देखी जा रही हैं. हां, मगर कुछ फिल्मों का अभी ओटीटी पर आना बाकी है.
Table of Content
- धुरंधर
- सैयारा
- एक दीवाने की दीवानियत
- छावा
- तेरे इश्क में
- होमबाउंड
- महावतार नरसिंह
- केसरी चैप्टर 2
- द डिप्लोमैट
- सितारे ज़मीन पर

धुरंधर
2025 की सबसे बेहतरीन फिल्मों की बात हो और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जिक्र ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता. ये इतनी बेहतरीन फिल्म है कि लोगों पर इसका जादू रिलीज़ के हफ्तों बाद भी चढ़ा हुआ है. असली घटनाओं से इंस्पायर धुरंधर एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है. कहानी रॉ एजेंट जसकीरत सिंह रंगी की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है. उसे आईबी डायरेक्टर एक खतरनाक आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने का मिशन सौंपता है. पाकिस्तान के कराची में रहमान डकैत के गैंग को तोड़ने के लिए पहुंचा हमज़ा अली मजार का किरदार अब घर-घर में पहचान बना चुका है. वहीं, रहमान डकैत बनकर अक्षय खन्ना ने भी ऑडियन्स को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. खैर, जैसे-जैसे वो अंडरवर्ल्ड में ऊपर चढ़ता है, खतरे भी बढ़ते जाते हैं. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे कलाकारों ने अपने-अपने करियर का बेहतरीन काम किया है. सस्पेंस, जबरदस्त एक्शन और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स इस फिल्म को थ्रिलर लवर्स की पहली पसंद बना चुके हैं. 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ‘धुरंधर’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट अगले साल ईद पर यानी 19 मार्च को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाला है. उम्मीद है कि ‘धुरंधर’ का सीक्वल भी लोगों को इसी तरह एंटरटेन करेगा.
यह भी पढ़ेंःथका देगा 3 घंटे 17 मिनट का लंबा सफर, देखने जा रहे हैं Avatar Fire and Ash तो पढ़ लें ये खबर

सैयारा
नए चेहरों के साथ आई मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबको चौंका दिया. ये फिल्म एक उभरते हुए म्यूज़िशियन और दिल टूटने के दर्द से गुजर रही एक सेंसिटिव जर्नलिस्ट की कहानी है. दोनों मिलकर एक गाना तैयार करते हैं और इसी जर्नी में एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं. प्यार, पेशन, स्ट्रगल और इमोशन्स का खूबसूरत कॉम्बिनेशन इस फिल्म को खास बनाता है. फिल्म की जान है इसका म्यूजिक और इमोशनल टच. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ऑडियन्स को इतनी पसंद आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमा डाले. सिर्फ 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म के लिए ये कलेक्शन वाकई हैरान करने वाला था. थिएटर्स के बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर भी खूब धूम मचाई. चंकी पांडे के भतीज और अनन्या पांडे के कजिन अहान अब यंग लड़कियों के क्रश बन चुके हैं. वैसे, अगर आपने ‘सैयारा’ अब तक नहीं देखी है, तो कभी भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

होमबाउंड
ऑस्कर 2026 के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री बनी ‘होमबाउंड’ एक डीप और सेंसिटिव फिल्म है. ये फिल्म भारत के एक गांव में रहने वाले दो दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस में भर्ती होकर इज्जत से बेहतर जिंदगी जीना चाहते हैं. हालांकि, जातिवाद और धार्मिक तनाव उनकी दोस्ती और सपनों की परीक्षा लेने लगते हैं. नीरज घेवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा ने शानदार काम किया है. जान्हवी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं. उनके हिस्से में जितने काम आया उन्होंने बढ़िया तरीके से किया. नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ‘होमबाउंड’ अगले साल के ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी है.

छावा
विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा को पर्दे पर उतारती है. फिल्म मुगलों के खिलाफ उनके संघर्ष, साजिशों और विश्वासघात के बीच उनकी बहादुरी को दिखाती है. इतिहास और एक्शन के शौकीनों के लिए ये फिल्म एक शानदार एक्सपीरियंस है. 14 फरवरी को रिलीज़ हुई ‘छावा’ को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया था. ए आर रहमान ने इसका म्यूजिक दिया और दिनेश विजान ने ‘छावा’ को प्रोड्यूस किया. जहां विक्की कौशल फिल्म में छावा बनकर छा गए तो वहीं, अक्षय खन्ना भी औरंगजेब के रोल में लाइमलाइट ले गए. 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘छावा’ ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसके साथ ही ये 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में पहले नंबर पर है. हालांकि, ‘धुरंधर’ की रफ्तार देखकर लग रहा है कि जल्द ही ‘छावा’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएगी. वैसे, थिएटर्स के बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी छाई हुई है. वैसे विक्की कौशल और अक्षय खन्ना के अलावा ‘छावा’ में डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी हैं.

यह भी पढ़ेंःखून, खामोशी और खौफ! Raat Akeli Hai: The Bansal Murders से Nawazuddin की दमदार वापसी
महावतार नरसिम्हा
2025 की सबसे पॉपुलर एनिमेटेड फिल्मों में शामिल ‘महावतार नरसिंह’ पौराणिक कथा को ग्रेंड विजुअल्स और इमोशन्स के साथ पेश करती है. हिरण्यकश्यप और उसके भक्त पुत्र प्रह्लाद की कहानी के जरिए ये फिल्म अच्छाई और बुराई की लड़ाई दिखाती है. शानदार बैकग्राउंड स्कोर और बेहतरीन एनीमेशन इसे बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खास बनाते हैं. सिर्फ 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस एनिमेटेड फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई की है. वैसे, अगर आप इस फिल्म को थिएटर्स में नहीं देख पाए तो, नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

केसरी चैप्टर 2
जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकील सी. शंकरन नायर की कहानी पर बनी ‘केसरी चैप्टर 2’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. ये एक इंस्पायरिंग फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं. करण सिंह त्यागी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. 140 करोड़ रुपये में बनी केसरी चैप्टर 2 ने टिकट खिड़की पर 215 करोड़ रुपये के आस-पास इक्ट्ठा किए. अक्षय कुमार इस फिल्म में लॉयर सी. संकरन नायर के रोल में दिखे और माधवन ने अंग्रेजों के वकील नेवल मैककिन्ले का कैरेक्टर प्ले किया. ये फिल्म ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ नाम की बुक पर बेस्ड है. आप इस फिल्म को कभी भी जियोहॉटस्टार पर देख सकते हैं.

द डिप्लोमैट
सच्ची घटना पर बेस्ड ‘द डिप्लोमैट’ उज्मा अहमद की कहानी है. जिसे जबरदस्ती शादी और कैद का सामना करना पड़ा. भारतीय डिप्लोमैट जेपी सिंह के रोल में जॉन अब्राहम ने इंटेंस और बेहतरीन काम किया है. 20 करोड़ रुपये में बनी इस पॉलिटिकल ड्रामा ने 28 करोड़ का बिजनेस किया था. शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा सादिया भी लीड रोल में हैं. आप इस फिल्म को भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, Top 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बनाई जगह

सितारे ज़मीन पर
स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियंस’ की ऑफिशियल रीमेक ‘सितारे ज़मीन पर’ एक बास्केटबॉल कोच और न्यूरोडायवर्जेंट प्लेयर्स की कहानी है. आमिर खान की ये फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ सेंसिटिव मैसेज भी देती है. इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा ने आमिर की पत्नी का रोल किया है. 20 जून को थिएटर्स में रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये के आस-पास का कलेक्शन किया. वैसे, आप इस फिल्म को 50 रुपये रेंट देकर यूट्यूब पर कभी भी देख सकते हैं.

एक दीवाने की दीवानियत
मिलाप ज़ावेरी के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ क्रिटिक्स को भले ही पसंद ना आई हो, लेकिन ऑडियन्स ने इसे काफी पसंद किया. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री ने फिल्म को कमर्शियल हिट बना दिया. अब ये फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है. वैसे 25 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.

तेरे इश्क में
शंकर और मुक्ति की इंटेंस लव स्टोरी भी ऑडियन्स को काफी पसंद आई. बनारस की गलियों में पनपती एक प्रेम कहानी ‘तेरे इश्क में’ डीप इमोशन और रोमांटिक फील के लिए फेमस हो चुकी है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कृति सेनन और धनुष जैसे शानदार एक्टर्स लीड रोल में हैं. स्टारकास्ट के अलावा एआर रहमान के म्यूज़िक की वजह से भी फिल्म को काफी हाइप मिला. 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस रोमांटिक थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अब ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः तैयार हो गई New Year की बिंज लिस्ट, अलग-अलग OTT पर आ रही हैं 6 नई फिल्में और वेब सीरीज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram
