Home Top News UNSC बैठक में पाकिस्तान को लगाई गई कड़ी फटकार, लश्कर-ए-तैयबा को लेकर भी पूछे सवाल

UNSC बैठक में पाकिस्तान को लगाई गई कड़ी फटकार, लश्कर-ए-तैयबा को लेकर भी पूछे सवाल

by Rishi
0 comment
UNSC-Meeting-On-Pahalgam-Attack

UNSC Meeting On Pahalgam Attack: UNSC में पाकिस्तान ने बेशक भारत को गलत ठहराने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके उसकी एक नहीं चली.

UNSC Meeting On Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से बीच-बचाव कराने की गुहार लगाना भी शुरु कर दिया है. 5 मई को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पहलगाम हमले को लेकर और भारत पाक युद्ध की संभावनाओं पर चर्चा को लेकर बातचीत हुई. जहां पाकिस्तान को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जोरदार फटकार लगाई गई.

पाकिस्तान से पूछे गए बड़े सवाल

UNSC में पाकिस्तान ने बेशक भारत को गलत ठहराने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके उसकी एक नहीं चली. इस गैर-आधिकारिक बैठक में पाकिस्तान से लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े सवाल किए गए, इसके बाद पाकिस्तान को जमकर फटकारा गया. UNSC की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई. इस के साथ ही पाकिस्तान को जवाबदेही सुनिश्चित करने की नसीहत भी दी गई. बैठक में कुछ सदस्य देशों ने पर्यटकों पर उनका धर्म पूछकर गोली मारने की बात भी उठाई.

दोनों देश संयम बरतें

पाकिस्तान एक तरफ लगातार भारत की सीमा पर गोलीबारी कर रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की कसम खा चुका है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए UNSC ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है. इसके साथ ही आपसी संवाद के जरिए मुद्दे को सुलझाने की बात कही है. गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान ने UNSC से इस बैठक को आयोजित करने की अपील की थी. मई में UNSC को ग्रीस हेड कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान को इस मीटिंग के बाद जिस तरह के परिणाम की उम्मीदें थी, वैसा नहीं हुआ है. ये जाहिर तौर पर पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें..इलाज के बाद खालिदा जिया स्वदेश लौटीं, कई दिनों से चल रही थीं बीमार; राजनीति में होंगी सक्रिय?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?