Navarro Criticises India : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर से भारत की आलोचना की है.
Navarro Criticises India : भारत और अमेरिका के बीच लगातार तनाव देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर से भारत की आलोचना की है. उन्होंने भारत की ओर से रूसी तेल की खरीद जारी रखने के लिए आलोचना की है. बता दें कि पिछले कुछ सप्ताहों में नवारो ने रूस के साथ ऊर्जा संबंधों को लेकर नई दिल्ली पर कई हमले किए हैं. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वाह! @elonmusk लोगों की पोस्ट में दुष्प्रचार को जगह दे रहे हैं. नीचे दिया गया बकवास नोट भी यही है. बकवास. भारत रूस से तेल सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए खरीदता है. रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण करने से पहले उसने कोई तेल नहीं खरीदा था. भारतीय सरकार की स्पिन मशीन तेजी से आगे बढ़ रही है. यूक्रेनियों को मारना बंद करो. अमेरिकियों की नौकरियां छीनना बंद करो.

यह भी पढ़ें: Trump On Pm Modi : फिर बदले ट्रंप के सुर, भारत और रूस के व्यापार पर जताई नाराजगी
Community नोट में नवारो के दावों को बताया गलत
बता दें कि Community नोट में नवारो के दावों को गलत बताया जा रहा है. इसमें कहा गया कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए भारत की ओर से रूसी तेल की वैध, संप्रभु खरीद अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं करती है. अमेरिका, भारत पर दबाव डालते हुए यूरेनियम जैसे अरबों डॉलर के रूसी सामान का आयात जारी रखे हुए है, जो उसके दोहरे मापदंड को स्पष्ट रूप से उजागर करता है. यहां पर बता दें कि एक्स की माने तो Community नोट का मकसद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को बेहतर informed world बनाना है.
सलाहकार पीटर नवारो लगातार भारत पर कर रहे हमला
यहां पर बता दें कि ट्रंप सराकर के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो ने भी भारत की आलोचना की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत की ऊंची टैरिफ की वजह से अमेरिकी नौकरियों को नुकसान पहुंचता है. भारत रूस से तेल खरीदकर फायदा कमा रहा है, जो रूस की युद्ध मशीन को मजबूत करता है. इसकी वजह से यूक्रेन और रूस में लोग मर रहे हैं और अमेरिकी करदाताओं पर बोझ पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: UNGA : PM Modi नहीं लेंगे UNGA सत्र में हिस्सा, एस जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
