US Open 2025: बेलारूस की महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार US Open महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.
US Open 2025: US ओपन 2025 में महिला सिंगल्स के फाइलन मुकाबले में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. उनका मुकाबला अमांडा अनिसिमोवा के साथ था. इस खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. यहां पर बता दें कि वह अपने करियर में चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब रही हैं. इस साल हुए चार ग्रैंड स्लैम में से तीन के फाइनल में सबालेंका पहुंचने में कामयाब हुई थी, जिसमें से उन्होंने 2 खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं.
आर्यना सबालेंका को मिली इतनी प्रइज मनी
यहां पर बता दें कि बेलारूस की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को विंबलडन के सेमीफाइनल मैच में अमांडा अनिसिमोवा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यूएस ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला उनके लिए आसान नहीं था.
यह भी पढ़ें: Diamond League में एक बार फिर गोल्ड से चूके नीरज चोपड़ा, नहीं दिखा जादू; जाने उनका रिकॉर्ड
हालांकि, उन्होंने सभी को गलत साबित करते हुए इस खिताब को अपने नाम किया है. सबालेंका को इस खिताब जीतने पर कुल 50 लाख यूएस डॉलर भी मिले जो भारतीय रुपये के अनुसार 44,08,44,411 रुपये है.
आर्यना सबालेंका के ग्रैंडस्लैम खिताब
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024
यूएस ओपन 2024
यूएस ओपन 2025
अमांडा अनिसिमोवा को मिले इतने रुपये
यहां पर बता दें कि अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा जो रनरअप के रूप में सामने आई हैं. उन्हें यूएस ओपन 2025 में रनरअप के तौर पर कुल 25 लाख यूएस डॉलर की प्राइज मनी मिली है. इसे अगर भारतीय रुपये के तौर से देखा जाए तो यह 22,04,22,205 रुपये होती है. गौरतलब है कि अमांडा अनिसिमोवा इस समय महिला टेनिस रैंकिंग में 9वें स्थान पर हैं, जिसमें वह अपने करियर में एक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने में कामयाब रही हैं. यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में उन्हें आर्यना सबालेंका के खिलाफ 6-3, 7-6 (7/3) से मात मिली है.
यह भी पढ़ें: ED Summoned : शिखर धवन को ED का समन, ऑनलाइन बेटिंग से जुड़ा है मामला; कई सितारे रडार पर
