निराली पटेल भारत में एक सामाजिक यात्रा में भाग लेने के बाद कनाडा वापस जा रही थीं. हादसे के बाद निराली के पति अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आ रहे हैं.
Ottawa: अहमदाबाद विमान हादसे में मारी गईं एकमात्र कनाडाई नागिरक भारतीय मूल की दंत चिकित्सक थीं. भारतीय मूल की डेंटिस्ट निराली पटेल अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे में मारी गई एकमात्र कनाडाई नागरिक थीं. सीटीवी न्यूज टोरंटो की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय निराली पटेल टोरंटो में रहती थीं. वह भारत में एक सामाजिक यात्रा में भाग लेने के बाद कनाडा वापस जा रही थीं. हादसे के बाद निराली के पति अपने एक साल के बच्चे के साथ भारत आ रहे हैं.
मिसिसॉगा में काम करती थीं निराली पटेल
242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जाने वाला एयर इंडिया का विमान गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंडों बाद अहमदाबाद के एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे 241 लोगों की मौत हो गई. विमान में 169 भारतीय, एक कनाडाई, सात पुर्तगाली और 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे. इसके अलावा 12 चालक दल के सदस्य भी थे. इस त्रासदी में एक व्यक्ति बच गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि पटेल मिसिसॉगा के एक डेंटल क्लिनिक में काम करती थीं.
कनाडा के प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
उन्होंने 2016 में भारत से डेंटल की डिग्री हासिल की. इसके बाद 2019 में कनाडा से मेडिकल लाइसेंस प्राप्त किया. ओंटारियो के प्रीमियर डग फोर्ड ने दुखद दुर्घटना में पटेल के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. फोर्ड ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया कि मुझे यह जानकर दुख हुआ कि मिसिसॉगा, ओंटारियो की एक कनाडाई महिला अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों में शामिल थीं. ओंटारियो के लोगों की ओर से, मैं हर पीड़ित के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इससे पहले कनाडा के प्रधान मंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि वह दुर्घटना के बारे में जानकर हतप्रभ हैं, जिसमें विमान में सवार लोगों में एक कनाडाई महिला भी थी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना.
ये भी पढ़ेंः अहमदाबाद प्लेन हादसे में पल भर में खत्म हुआ पूरा परिवार, तस्वीरें देख मन हो जाएगा व्यथित
