Home Top News अहमदाबाद प्लेन हादसे में पल भर में खत्म हुआ पूरा परिवार, तस्वीरें देख मन हो जाएगा व्यथित

अहमदाबाद प्लेन हादसे में पल भर में खत्म हुआ पूरा परिवार, तस्वीरें देख मन हो जाएगा व्यथित

by Rishi
0 comment
In the Ahmedabad plane crash, the whole family was lost in an instant

Ahmedabad Plane Crash: जावेद अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन जा रहे थे. वो एयर इंडिया की फ्लाइट-171 में अपने परिवार के साथ चढ़े तो, लेकिन कभी उनका सफर पूरा नहीं हो सका.

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद पूरा देश इस समय गहरे शोक में डूबा हुआ है. विमान में सवार कुल 242 लोगों में से 241 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा इतना बड़ा था कि इसको दुनियाभर के सबसे बड़े विमान हादसों में गिना जा रहा है. एक यात्री चमत्कारिक ढंग से बच गया. लेकिन 241 लोग इतने भाग्यशाली नहीं थे. इस हादसे में जान गंवाने वालों की कहानियां अब सामने आ रही हैं. कई कहानियां दिल को झकझोर कर रख देने वाली हैं. हादसे में दो पूरे के पूरे परिवार खत्म हो गए. उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. ऐसा ही एक परिवार था NRI जावेद अली का.

पत्नी और बच्चों के साथ जा रहे थे लंदन

मूल रूप से मुंबई के रहने वाले जावेद अली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लंदन जा रहे थे. वो एयर इंडिया की फ्लाइट-171 में अपने परिवार के साथ चढ़े तो, लेकिन कभी उनका सफर पूरा नहीं हो सका. फ्लाइट के उड़ान भरने के मात्र 40 सेकंड के भीतर उनके सपने आग की लपटों में भस्म हो गए. पूरा परिवार काल के गाल में समा गया.

Javed Ali, along with the entire family, died in the Ahmedabad plane crash

मात्र 40 सेकंड के भीतर दफ्न हो गए सपने

जानकारी के अनुसार जावेद अली अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मां का इलाज कराने के लिए मुंबई आए हुए थे. 6 दिन पहले जावेद की मां की हार्ट सर्जरी हुई थी. जावेद की पत्नी मरियम अली लंदन की ही थी. इनके साथ इनके बच्चे 8 साल का बेटा जयान अली और 4 साल की बेटी अमीन अली की भी मौत हो गई है. ये हादसा गवाही देता है कि जिंदगी का एक पल का भी भरोसा नहीं है. जिंदगी भर के साथ के सपने देखने वाला मात्र 40 सेकंड के भीतर पूरा परिवार ही तबाह हो गया.

उदयपुर का भी पूरा परिवार हो गया खत्म

अहमदाबाद प्लेन हादसे में एक और पूरा परिवार खत्म हो गया जहां उदयपुर की रहने वाली जानी मानी डॉक्टर कौनी व्यास, उनके पति डॉक्टर प्रतीक जोशी और उनके बच्चे भी इस हादसे का शिकार हो गए. पति पहले से ही लंदन में शिफ्ट हो चुके थे, पत्नी कोनी व्यास ने भी उदयपुर में अपनी जॉब से इस्तीफा देकर लंदन में पूरे परिवार के साथ शिफ्ट होने का प्लान बनाया था. इसके लिए दोनों पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे प्लेन में सवार थे. फ्लाइट के उड़ान भरते ही ये भी पूरा परिवार आग की लपटों में समा गया. इनके दो जुडवां बेटे थे, जबकि एक बेटी थी. बच्चों की उम्र बेहद कम थी.

Dr. Koni Vyas, along with the entire family, died in the Ahmedabad plane crash

ये भी पढ़ें..अहमदाबाद विमान हादसा, NSG ने शुरू की जांच, अस्पताल में पीएम मोदी ने घायलों से की मुलाकात

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00