अहमदाबाद विमान हादसे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों का भी दर्द छलका है. कई मुख्यमंत्रियों ने सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया है.
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे से राजनीतिक गलियारों में मातम पसरा है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने इस घटना पर दुख जताया है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “यह बहुत दु्र्भाग्यपूर्ण घटना थी. टेक ऑफ के एक मिनट के अंदर ही विमान अचानक गिर गया. इस हादसे में एक यात्री को छोड़कर सभी अन्य यात्री मारे गए हैं. हम उन सभी यात्रियों के परिवारों के साथ हमदर्दी रखते हैं.. हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह का हादसा दोबारा न हो.” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख जताया. पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह बहुत हृदयविदारक घटना हुई है. मैं भगवान से प्रार्थना करुंगा कि सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दें. पूरा उत्तराखंड और देश उन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.”
क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री?
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. रेखा गुप्ता ने पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. जनसेवा के प्रति उनका जीवनपर्यंत समर्पण, सहजता और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा सदैव स्मरणीय रहेगी. उनके निधन से भारतीय राजनीति ने एक कर्मठ, सौम्य और सच्चे जनसेवक को खो दिया है. इस अपूरणीय क्षति पर मैं गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह कठिन समय सहने की शक्ति प्रदान करें.” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा हादसे के शिकार अन्य यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.”
मोहन यादव ने किया ये पोस्ट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “अहमदाबाद विमान दुर्घटना में हुई यात्रियों की मृत्यु से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. कल, 13 जून को जबलपुर और इंदौर में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर रहा हूं. दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.” असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “कल हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया है. सैकड़ों लोगों की जान जाने से पीड़ितों के परिवार के सदस्यों और पूरे देश को बहुत दुख पहुंचा है. मैं माननीय प्रधानमंत्री के साथ मिलकर शोक संतप्त लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.”
ये भी पढ़ें- Plane Crash: ‘बुक थी सीट और एयरपोर्ट भी पहुंच गई थी कि तभी…’, चंद मिनटों ने दी नई जिंदगी