Home Top News SSC की परीक्षा रद्द होने पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- परीक्षा माफियाओं से सांठगांठ का नतीजा

SSC की परीक्षा रद्द होने पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- परीक्षा माफियाओं से सांठगांठ का नतीजा

by Sachin Kumar
0 comment
Rahul targets govt cancellation SSC exams certain centres Bihar

Bihar SSC Exam Cancelled : बिहार में एसएससी परीक्षा के कुछ केंद्र पर परीक्षा रद्द हो गई और अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. राहुल गांधी ने राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

Bihar SSC Exam Cancelled : बिहार में कुछ केंद्र पर स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (SSC) की परीक्षा रद्द पर होने पर लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि परीक्षाओं में इस तरह की अनियमितताएं अक्षमता, भ्रष्टाचार और परीक्षा माफियाओं के साथ सांठगांठ का नतीजा हैं. कांग्रेस नेता ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया, जिनमें SSC ने तकनीकी और प्रशासनिक समस्याओं की वजह से कुछ केंद्र पर चयन पद चरण 13 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है.

व्यवस्थ पूरी तरह से विफल और सड़ी हुई

राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि SSC चरण 13 परीक्षा में सामने आ रही अनियमितताएं केवल लापरवाही ही नहीं है बल्कि मोदी सरकार की विफलता और सड़ी हुई व्यवस्था का प्रतिबिंब हैं. कांग्रेस नेता उन रिपोर्ट्स का भी हवाला दिया जिसमें दावा किया गया कि स्टूडेंट 400-500 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने पहुंचे और उन्हें वहां जाकर पता चला कि परीक्षा रद्द कर दी गई है. बता दें कि 24 जुलाई को शुरू होने वाली परीक्षा एक अगस्त तक चलने वाली है. इस मामले पर राहुल गांधी लगातार राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं, उन्होंने कहा कि व्यवस्था की खामियों की वजह से लगातार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से लाखों युवाओं और परिवार की मेहनत बर्बाद हो रही है.

80 से ज्यादा परीक्षाएं हुईं रद्द

कांग्रेस ने दावा किया कि पिछले 10 सालों में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं समेत 80 से ज्यादा परीक्षा रद्द या खुलेआम धांधली हुई है. गांधी ने आरोप लगाया कि इस साल 85 लाख से ज्यादा बच्चों का भविष्य खराब हुआ है और सरकार ऐसे समस्याओं पर लगाम लगाने में पूरी तरह से विफल रही है. चुनावी रैलियों में भर्ती परीक्षा पर बड़े-बड़े वादे किए गए थे और वह पूरी तरह से खोखले निकले. राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना, अग्निवीर और परीक्षा घोटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए रहते हैं और उनसे तीखे सवाल भी करते हैं. इस बार बिहार चुनाव को देखते हुए काफी सक्रिय हैं और राज्य में कुछ भी गलती होती है तो वह तुरंत सरकार पर हमला करने में थोड़ा भी टाइम नहीं लगाते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या नीतीश को बगावती तेवर दिखा रहे हैं चिराग पासवान? अपने ही सरकार पर भड़के केंद्रीय मंत्री

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?