Republic Day 2026 : भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर पड़ोसी देशों ने बधाई दी है. इसी बीच चीन ने भी खास अंदाज में बधाई दी है और शी ने राष्ट्रपति मुर्मु को पत्र लिखकर कहा कि भारत एक अच्छा पड़ोसी देश है.
Republic Day 2026 : देश भर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इसी बीच पड़ोसी देश बांग्लादेश और भूटान के अलावा चीन की तरफ से खास संदेश आया है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को एक खास संदेश दिया और भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने भारत और चीन के बीच रिश्तों की सराहना की. इसके अलावा शी ने भारत को अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बताया.
भविष्य में करेंगे आदान-प्रदान और सहयोग
शी जिनपिंग ने अपने संदेश में कहा कि दोनों देश अच्छे और स्थिर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे. शिन्हुआ एजेंसी के अनुसार बीते एक साल में चीन और भारत के बीच संबंध काफी बेहतर हुए हैं. साथ ही वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए ये काफी महत्वपूर्ण है. गणतंत्र दिवस के मौके पर चीनी राष्ट्रपति ने चीन और भारत की साझेदारी को हाथी और ड्रैगन की जुगलबंदी के रूप में परिभाषित किया. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भविष्य में दोनों पक्ष आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देंगे. साथ ही स्थिर संबंधों के लिए एक-दूसरे की शिकायतों को दूर करेंगे.
भूटान ने भी दी बधाई
गणतंत्र दिवस के मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे ने भारत सरकार और भारतवासियों को गणतंत्र हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं भूटान के लोगों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी, भारत सरकार और भारत के लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. यह खुशी का मौका भारत की प्रेरणादायक यात्रा का जश्न मनाता है और हमारे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों और साझा मूल्यों को दर्शाता है.
भूटान के प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह अवसर देश की शानदार यात्रा और उस भावना का सम्मान करता है जो पीढ़ियों को प्रेरित करती रहती है. साथ ही यह हमारे दोनों देशों के बीच साझा मूल्यों और गहरे संबंधों को भी दिखाता है. जब हम इस सार्थक रास्ते को देखते हैं, तो हमें भूटान और भारत के बीच स्थायी दोस्ती की याद आती है. तोबगे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले सालों में हमारी साझेदारी और साझा आकांक्षाएं और मजबूत होती रहेंगी.
ऐसे दी बांग्लादेश ने बधाई
चीन और भूटान के अलावा बांग्लादेश ने भी भारत को गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं दीं. बांग्लादेश उच्चायोग ने एक पोस्ट कर भारत को ये बधाई दी है. हालांकि, वर्तमान में दोनों देशों के रिश्तों के बीच में काफी तनाव है. इसका एक कारण ये भी है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्तपलट होने के बाद उन्होंने भारत में शरण ली है.
यह भी पढ़ें- ‘वंदे मातरम के 150 साल’ सभी राज्य के कलाकारों ने किया खास प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
News Source: PTI
