Home Top News Russia: यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस के ऑयल डिपो में भीषण आग, ज़ेलेंस्की ने की बड़ी घोषणा

Russia: यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस के ऑयल डिपो में भीषण आग, ज़ेलेंस्की ने की बड़ी घोषणा

by Jiya Kaushik
0 comment
Russia-Ukrain

Russia- Ukrain War: ब्लैक सी के किनारे रूस-यूक्रेन तनाव में नया मोड़. अब नजरें अगली बैठक और अमेरिका की दी गई डेडलाइन पर टिकी हैं, जहां शांति की एक नई राह निकल सकती है या फिर एक और भयानक झटका मिल सकता है.

Russia- Ukrain War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने एक बार फिर आग पकड़ ली है. इस बार ये युद्ध शाब्दिक रूप से बवाल मचा रहा है. काले सागर के किनारे बसे रूस के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सोची के पास एक यूक्रेनी ड्रोन हमले से ऑयल डिपो में भीषण आग लग गई. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने 1200 कैदियों के आदान-प्रदान की घोषणा कर दी है, जो दोनों देशों के बीच चल रही कूटनीतिक बातचीत का अहम हिस्सा माना जा रहा है.

एक बार फिर यूक्रेन हुआ हमलावार

रविवार को रूस के क्रास्नोदार क्षेत्र के गवर्नर वेनियामिन कोंड्राटयेव ने जानकारी दी कि यूक्रेनी ड्रोन के मलबे से एक ईंधन टैंक में आग लग गई, जिससे तेल डिपो में जोरदार विस्फोट हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि धुएं के विशाल गुबार आकाश में उठते रहे. 120 से ज्यादा फायरफाइटर्स आग बुझाने में लगे रहे. इस हमले के बाद रूस की नागरिक उड्डयन संस्था रोसावियात्सिया (Rosaviatsia) ने सोची एयरपोर्ट से उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया.

अन्य क्षेत्रों में भी ड्रोन हमले

सोची से उत्तर दिशा में स्थित वोरोनेज क्षेत्र में भी एक यूक्रेनी ड्रोन हमले में चार लोग घायल हो गए. रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 93 यूक्रेनी ड्रोन रूस और ब्लैक सी क्षेत्र में मार गिराए गए. वहीं, दक्षिणी यूक्रेन के मायकोलाइव शहर में एक रूसी मिसाइल हमले में सात लोग घायल हो गए. यूक्रेनी वायुसेना के मुताबिक, रूस ने रविवार को 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं, जिनमें से 60 ड्रोन और मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया गया, जबकि बाकी निशाने पर लगे.

हफ्ते का सबसे खतरनाक दौर

यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ है जब यूक्रेन ने इस सप्ताह सबसे घातक रूसी हमले का सामना किया. बीते गुरुवार को एक संयुक्त रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में 31 लोग मारे गए, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे. इस हमले में 150 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

ज़ेलेंस्की ने की ये घोषणा

राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि यूक्रेन और रूस ने 1200 कैदियों के आदान-प्रदान पर सहमति बना ली है. यह समझौता जुलाई में इस्तांबुल में हुई बातचीत के बाद संभव हुआ.

उन्होंने लिखा, “हमारे नागरिकों की वापसी को अनब्लॉक करने के लिए लिस्ट पर काम चल रहा है.” ज़ेलेंस्की ने यह भी बताया कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से रूस के साथ वार्ता के आगामी दौर की तैयारी पर चर्चा की. हालांकि, रूस की ओर से इस समझौते पर कोई तत्काल टिप्पणी नहीं की गई है.

ट्रंप ने दी शांति की डेडलाइन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति पुतिन को 8 अगस्त तक की डेडलाइन दी है कि शांति वार्ता में प्रगति हो. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो नई आर्थिक पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. हालांकि, उन्होंने इस पर संदेह भी जताया कि रूस इन प्रतिबंधों से बचने में माहिर है.

रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक नए दौर की हिंसा और कूटनीति में प्रवेश कर चुका है. एक तरफ ड्रोन और मिसाइल हमलों से तेल डिपो और रिहायशी इलाकों में तबाही मच रही है, वहीं दूसरी ओर ज़ेलेंस्की की ओर से 1200 कैदियों की अदला-बदली की घोषणा आने वाले दिनों में किसी बड़ी कूटनीतिक पहल की उम्मीद जगा रही है.

यह भी पढ़ें: SIR पर इंडिया ब्लॉक आर-पार के मूड में, 7 को बनेगी रणनीति, 8 को चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?