Hardeep Singh Nijjar Murder : निज्जर की हत्या के सिलसिले में कनाडा के अधिकारियों ने चौथे भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक चार भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में दरार पड़ गई है.
13 May, 2024
Hardeep Singh Nijjar Murder : खालिस्तान अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा की तरफ से की गई चौथी गिरफ्तारी पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत को कोई भी जानकारी ऐसी नहीं मिली जो खास हो और जिसकी जांच एजेंसियों की तरफ से करवाई की जा सके.
चार लोगों की हुई निज्जर केस में गिरफ्तारी
एस जयशंकर ने कहा कि मैंने ये भी पढ़ा है कि एक गिरफ्तारी हुई है. अगर वो व्यक्ति भारतीय नागरिक है तो आमतौर पर कांसुलर अभ्यास से आप सरकार या मूल देश के दूतावास को सूचित करते हैं. हमने लंबे समय से कहा है अगर कनाडा में किसी भी घटना, किसी भी हिंसा के बारे में कोई सबूत या जानकारी है जो भारत में जांच के लिए काम की है, तो हम इसकी जांच करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आज तक हमें कभी भी ऐसा कुछ नहीं मिला है जो खास हो और आगे बढ़ने लायक हो. हमारी जांच एजेंसियां और मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि पिछले कुछ दिनों में इस संबंध में कुछ भी बदलाव हुआ है.
गुरुद्वारे के बाहर हुई हरदीप सिंह की हत्या
वहीं निज्जर की हत्या के सिलसिले में कनाडा के अधिकारियों ने चौथे भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक चार भारतीयों की गिरफ्तारी के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में दरार पड़ गई है. अधिकारियों के अनुसार, कनाडा के 22 साल के अमनदीप सिंह पर हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि 45 साल के निज्जर की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
