Attack on fishermen: हमलावरों ने लोहे की छड़ों और चाकुओं से मछुआरों पर हमला किया और दो फाइबर नावों से करीब चार लाख रुपये के उपकरण और सामान लूट लिए.
Attack on fishermen: तमिलनाडु के नागपट्टिनम तट के पास मछली पकड़ रहे 11 भारतीय मछुआरों पर श्रीलंकाई समुद्री डाकुओं ने हमला कर दिया.हमले से भारतीय मछुआरों में दहशत फैल गया. मछुआरे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. श्रीलंकाई समुद्री डाकुओं ने भारतीय मछुआरों को चारों तरफ से घेरकर हमला किया. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने लोहे की छड़ों और चाकुओं से मछुआरों पर हमला किया और दो फाइबर नावों से करीब चार लाख रुपये के उपकरण और सामान लूट लिए. इस हमले में कई मछुआरे घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
छड़ों, लाठियों और चाकुओं से हमला
सूत्रों के मुताबिक, नंबियार नगर निवासी चंद्रबाबू ने अपनी फाइबर नाव को छह मछुआरों विग्नेश, विमल, सुकुमार, थिरुमुरुगन, मुरुगन और अरुण के साथ समुद्र में भेजा था. वहीं, शशिकुमार की दूसरी फाइबर नाव में उदयशंकर, शिवशंकर, कृपा और कमलेश समेत पांच मछुआरे मछली पकड़ने गए थे. रात करीब आठ बजे जब दोनों टीमें कोडियाक्करई के दक्षिण-पूर्वी इलाके में मछली पकड़ रही थीं, तभी श्रीलंका से दो नावों में सवार आठ समुद्री डाकू वहां पहुंचे. समुद्री डाकुओं ने दोनों नावों को चारों तरफ से घेर लिया. डाकुओं ने चंद्रबाबू की नाव पर चढ़कर मछुआरों पर लोहे की छड़ों, लाठियों और चाकुओं से हमला किया. हमले के बाद डाकुओं ने चांदी की चेन, नाव के इंजन, मोबाइल फोन, जीपीएस उपकरण, लाइटें, बैटरियां, वॉकी-टॉकी और करीब 500 किलो मछली पकड़ने के जाल समेत कई कीमती सामान लूट लिए.
भारतीय मछुआरों में दहशत
घायल मछुआरे किसी तरह किनारे पर लौटे और उन्हें नागपट्टिनम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल शिवशंकर को इलाज के लिए तंजावुर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. नागपट्टिनम तटीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद भारतीय मछुआरों में दहशत फैल गया है. अब वे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए जाने से भी डरने लगे हैं. उधर, घटना के बाद प्रशासन ने कहा कि भारतीय मछुआरों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. उनकी आजीविका पर कोई संकट नहीं आने दिया जाएगा. प्रशासन पूरी तरह मछुआरों के साथ है.
ये भी पढ़ेंः भेड़िए के बाद सियार का आतंकः रात में बरामदे में सो रही बहन पर हमला, भाई ने जान पर खेलकर मार गिराया
